भोपाल को नया स्टेडियम, खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास अधिकारी बनाएंगी मोहन सरकार: CM मोहन यादव के बड़े ऐलान

भोपाल
 ओलंपिक, एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लॉस अधिकारी बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है. भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि ओलंपिक, एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जब खिलाड़ी जाते हैं, तो हम उनको राजपत्रित पद यानी फर्स्ट क्लॉस अधिकारी की नौकरी भी देने वाले हैं.

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और विशेष प्रोत्साहन यह सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि उनको प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने भोपाल के उप नगर कटारा क्षेत्र में एक और स्टेडियम बनाए जाने का भी ऐलान किया.

सीएम बोले कांग्रेस जो करती है, देश चुकाता है कीमत

मुख्यमंत्री ने 11.50 करोड़ की लागत से तैयार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस दौरान खेल मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि "डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 31 साल की उम्र में कुलपति बनकर कलकत्ता विश्वविद्यालय में अपनी पहचान बनाई. वे भारत सरकार में मंत्री बनाए गए, लेकिन इसके साथ उन्होंने भविष्य में होने वाले संकट को पहचान कर धारा 370 के कलंक को बताया.

उनका मानना था कि देश आजाद हो गया है और सभी राज्य बराबर हैं. किसी राज्य को विशेष दर्जा न दिया जाए, लेकिन नेहरू नहीं माने थे, क्योंकि अंग्रेज चले गए और कांग्रेस छोड़ गए. कांग्रेस की बीमारी ही ऐसी है. इनके साथ संकट ऐसा है कि यह जब भी करते हैं, तो ऐसा करते हैं कि भविष्य में देश उसकी कीमत चुकाता है. धारा 370 के कारण वह कश्मीर जो देश का मुकुट है, जहां खेती भी केसर की होती है, लेकिन 40 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडितों की हत्या का का रिकॉर्ड बना. यह पूरा पाप कांग्रेस के माथे पर है.

हमारी निष्ठा इस देश और देश के लोगों के साथ होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया. कांग्रेस के लोग अभी भी वही भाषा बोलते हैं. जब देश की सेना पाकिस्तान में घुसकर मारती है, तो यह उसका सबूत मांगते हैं. जो वे वहां बोलते हैं, वहीं यहां दिग्विजय सिंह बोलते हैं. वहां सुरक्षा बल नक्सलियों को मारती है और यहां कांग्रेस उनके नाम पर आंसू बहाती है.

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल के दो बड़े इलाके कोलार और बैरागढ़ में 155 करोड़ रुपए की लागत से सीवेज सिस्टम के लिए भूमिपूजन किया। वहीं, कटारा-बर्रई में 29 करोड़ रुपए से निर्मित सांदीपनि स्कूल का शुभारंभ और बंजारी में 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, राव उदयप्रताप सिंह और कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, तिरथ सिंह मीना भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर आज करेंगे रवाना

सीएम ने कहा- यहां पर कांग्रेस की बुद्धि का रावण जलेगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, जिनके नाम पर ये स्टेडियम बना है, वे अद्वितीय व्यक्ति, जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद्, भविष्य दृष्टा रहे हैं। वे 31 साल में कलकत्ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर बने। आजादी के बाद भारत सरकार के मंत्री तो बने, लेकिन इसके साथ भविष्य में होने वाले संकट को भी पहचानते थे। धारा 370 जैसे कलंक को दुनिया के सामने बताया। उन्होंने नेहरूजी को भी इस बारे में बताया। चेताया भी, लेकिन नेहरूजी माने नहीं, क्योंकि अंग्रेज चले गए, कांग्रेस छोड़ गए। ये कांग्रेस की बीमारी ऐसी है।

कांग्रेस के साथ संकट ये भी है कि जब भी करते हैं, ऐसा करते कि भविष्य में देश कीमत चुकाता है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 के बारे में पहले ही बता दिया था। कश्मीर देश का मुकुट है। वहां पर कई कश्मीरियों की हत्या हुई। इसका पूरा पाप कांग्रेस के माथे है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस धारा को हटाया।

दूसरी ओर, बड़े दुर्भाग्य के साथ बोलना पड़ रहा है कि रस्सी जल गई, बट नहीं गया। जब देश के दुश्मनों को भारत की सेना पाकिस्तान में घुसकर मारती है तो ये पप्पू (राहुल गांधी) सेना से सबूत मांगते हैं। वे वहां बोलते हैं और दिग्विजय सिंह यहां बोलते हैं। नक्सलवादियों को हमारी सेना मारती है और ये उनके लिए आंसू बहाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कोलार में बने स्टेडियम को लेकर कहा कि यहां पर कांग्रेस की बुद्धि का रावण जलेगा। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम से यह स्टेडियम बना है। यह कांग्रेस को याद दिलाता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेलों में मध्यप्रदेश की सहभागिता के बारे में भी बताया। साथ ही कहा कि सरकार आउट टर्न प्रमोशन, नौकरी देने का काम भी कर रही है।

अब कांग्रेस की बुद्धि का रावण जलेगा

सीएम मोहन ने कहा कि इस खेल मैदान में पहले यहां रावण आप जलाते थे, लेकिन अब कांग्रेस की बुद्धि का रावण जलेगा. यह स्थान डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कामों को याद दिलाता रहेगा. यहां संदिपनी विद्यालय भी बन रहा है. स्कूल के भवन जितने भव्य बन रहे हैं, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ऐसे सरकारी भवन पूरे विश्व में नहीं मिलेंगे. कांग्रेस आंख खोलकर देख ले कि उनके जमाने में कैसे स्कूल भवन होते थे और अब कितने भव्य भवन तैयार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  1 लाख रुपये, नौकरी का लालच, धर्म परिवर्तन के लिए जालंधर जा रहे 18 मजदूर प्रदेश में पकड़े गए

खेल मैदान में मिलेंगी सभी सुविधाएं

उन्होंने कहा कि कोलार का यह आधुनिक खेल परिसर 9 एकड़ में तैयार हुआ है. 11 करोड़ 50 लाख से तैयार इस खेल परिसर में इंडोर, आउटडोर, बैडमिंटन, जूडो, टेबल टेनिंस, मलखंब और क्रिकेट का मैदान जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी. राजधानी भोपाल का अतीत भी गौरवशाली है. ऐसे सभी महापुरूषों के नाम पर अलग-अलग दरवाजे बनाकर उनका इतिहास भी अमर कर रहे हैं. राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे 7 द्वार बनाए जाएंगे. एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप कजाकिस्तान में होती है और शानदार निशाना मध्यप्रदेश से लगता है.

मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एशियन स्तर पर 10 पदक जीते है. ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 18 स्थान हासिल किया है. खेल विभाग ऐसी कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है."

भोपाल को मिली एक और सौगात

उधर इसके पहले हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "पहले यहां रावण दहन किया जाता था, लेकिन अब स्टेडियम बनने से रावण दहन कार्यक्रम बंद हो जाएगा. इसलिए आग्रह है कि सड़क के दूसरी तरफ 16 एकड़ जमीन मौजूद है, उस भूमि पर रामलीला मैदान बनाना चाहते हैं, ताकि रावण भी वहां जलाया जाता रहे और रामकथा हो.

बीजेपी विधायक ने कहा कि कोलार में कजली खेड़ा थाना कैबिनेट से स्वीकृत है, अभी कोलार के 29 किलोमीटर क्षेत्र में सिर्फ एक थाना कोलार ही है. इसलिए कजलीखेड़ा थाना जल्दी बनाया जाए. कटारा हिल्स क्षेत्र में एक स्टेडियम और दे दिया जाए." मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी मांगों पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि जो मांगा है, वह भूला नहीं हूं.

मछली-मगर सब बराबर विधायक शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कटारा-बर्रई में दीनदयाल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। वहीं, बैरागढ़ में खेल स्टेडियम के लिए भूमि देने, कोलार में 16 एकड़ में राम लीला मैदान बनाने को भी कहा। कजलीखेड़ा में थाना बनाने की मांग पर बोले कि गुंडे-बदमाशों को ठीक करने का काम सरकार कर रही है। चाहे छतरपुर की हवेली हो या, मछली-मगर सब बराबर है।

इससे पहले स्वागत भाषण देते हुए हुजूर विधायक शर्मा ने कहा कि पहले कोलार काफी पिछड़ा हुआ था। न सड़कें थीं और न ही सीवेज सिस्टम। न ही एसडीएम ऑफिस या अन्य दफ्तर। आज कोलार पूरा बदल गया है। राजधानी की पहली सिक्सलेन सड़क यही पर है। वालीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, मलखंब समेत 18 प्रकार के खेलों के लिए अब नया स्टेडियम बन गया है। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), सनखेड़ी, नीलबड़-रातीबड़, फंदा का भी विकास हो रहा है। सड़कें, ब्रिज बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल पटेल ने दीक्षा समारोह में किया संबोधित, छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया, पीएचडी की उपाधि दी

विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री से 16 एकड़ जमीन पर राम लीला मैदान बनाने की मांग की। ताकि, दशहरा समेत अन्य उत्सव मनाए जा सके। कजलीखेड़ा थाना केबिनेट से स्वीकृत है। इसकी जल्द शुरुआत की जाए। कटारा में दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम से एक स्टेडियम भी बनाया जाए। ताकि, बच्चों को खेलकूद के लिए बेहतर जगह मिल सके।

मंत्री सारंग ने कहा कि बंजारी में बना स्टेडियम खेलों और युवाओं के कल्याण की अवधारणा को स्थापित करता है। इससे खेलों के प्रति युवाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा।

अमृत 2.0 में ऐसे बिछेगा सीवेज सिस्टम अमृत 2.0 के तहत बिछाए जाने वाले सीवेज सिस्टम की कुल 155 करोड़ रुपए लागत आएगी, जो 3 साल यानी, नवंबर-2028 तक पूरा होगा। इसमें बैरागढ़ के 3 वार्ड (4, 5-6) और कोलार के 6 वार्ड (80, 81, 82, 83, 84-85) शामिल हैं।

लाउखेड़ी में एसटीपी बनेगा, जबकि गुफा मंदिर, भैरवपुर, दीपड़ी, छाप और बर्रई में पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 5284 मैन होल चैंबर और 10 हजार 568 चैंबर बनाए जाएंगे। कुल 20 हजार घरों में सीवेज कनेक्शन होंगे, जबकि डेढ़ लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

इन इलाकों में फायदा मिलेगा

    बैरागढ़- बैरागढ़ फाटक रोड, लेक सिटी, कुम्हार मोहल्ला, सीआरपी, गुरुद्वारा, जोन ऑफिस के पीछे, आरा मशीन रोड, सब्जी मंडी, पंजाब नेशनल बैंक रोड, गिडवानी पार्क, मिनी मार्केट, ए वार्ड, राजेंद्र नगर, शांतिनगर, इंदिरा नगर, राजीव नगर, संत हिरदाराम नगर, वन ट्री हिल्स, जवाहर रोड, तिलक रोड, सिंधू मार्केट, लालघाटी, हलालपुरा, नयापुरा, चंचल चौराहा, कम्युनिटी हॉल, मल्टी पार्किंग, एफ वार्ड, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, धोबी घाट, सेवा सदन, सैनिक कॉलोनी, टी वार्ड, जैन नगर, ओम नगर, हलालपुरा, सावन नगर, विजय नगर, रमा कॉलोनी, विट्‌ठल नगर समेत आसपास की सभी कॉलोनियां।

    कोलार रोड- दामखेड़ा, महाबली नगर, बैरागढ़ चिचली, सिंगापुर सिटी, जेके टाउन, गणपति इन्क्लेव, सनखेड़ी, राजदेव कॉलोनी, वंदना होम्स, भैरवपुर, बर्रई, इंडस होम्स, चिनार, कटारा, गौरीशंकर बीडीए, गोल्डन फ्लावर सिटी, सागर गोल्डन पॉम, 11 मील, नटराज फेस-1, 2 और 3, दीप मोहिनी, शीतल बंगलो, अमलतास, सिग्नेचर-1 और 2, इम्पिरियल हाइट्स, सिग्नेचर 360 एवं आसपास के इलाके।

कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी नजरबंद CM के कार्यक्रम से पहले कोलार में कई कांग्रेसियों को पुलिस ने नजरबंद भी कर लिया। दरअसल, एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह ने सीएम को स्मार्ट मीटर समेत कई मुद्दों पर ज्ञापन देने का वीडियो जारी किया था। इसके बाद आज सुबह पुलिस उनके घर पहुंची और नजरबंद कर लिया। इसका राजकुमार ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment