सावधान! मध्य प्रदेश में बढ़ रहे ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी का खतरा

भोपाल 

ऑनलाइन अपराध ‘सेक्सटॉर्शन’ (sextortion) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में अपराधी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और अश्लील वीडियो कॉल का सहारा लेकर लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  अशोकनगर के 54 साल के मशहूर योगाचार्य डॉ. पवन सिंघल को साइलेंट हार्ट अटैक, पार्क के बाहर कार में मृत मिले

जानें क्या है ‘सेक्सटॉर्शन’ (sextortion)

सेक्सटॉर्शन वह अपराध है, जिसमें बदमाश किसी की निजी या आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे या अन्य फायदे मांगते हैं।

sextortion से कैसे बचें?

अनजान लोगों से निजी फोटो या वीडियो साझा न करें।

संदिग्ध वीडियो कॉल, लिंक या प्रोफाइल को तुरंत ब्लॉक करें।

ये भी पढ़ें :  रवींद्र जडेजा ने की राजनीति में एंट्री, BJP की सदस्यता वाली तस्वीर वायरल

ब्लैकमेलर को पैसे न भेजें, इससे धमकियां बढ़ती हैं।

सभी सबूत सुरक्षित रखें और तुरंत पुलिस में शिकायत करें।
sextortion की शिकायत कहां करें?

भोपालसाइबर क्राइम हेल्पलाइन: 9479990636 राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन: 1930

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment