पीसीसी चीफ ने SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की, बोले— पूरे प्रदेश में लोग परेशान

रायपुर

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में SIR की प्रक्रिया जारी है. इस महाभियान को पूरा करने के लिए एक महीने का लक्ष्य रखा गया, जो बेहद करीब नजर आ रहा है. डिजिटाइजेशन का कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है. इसी बीच आज PCC चीफ ने प्रेसवार्ता के दौरान SIR की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग भी कर दी है.

ये भी पढ़ें :  10 के 10 नगर निगमों में भाजपा ने कांग्रेस को मात देकर महापौर की कुर्सी पर किया कब्जा

बता दें, छत्तीसगढ़ में SIR 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन अब अंतिम तारीख को कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि प्रदेश में BLO परेशान है. इतने दिनों में काम पूरा नहीं हुआ है. 6 दिनों में और क्या होगा.

ये भी पढ़ें :  PCC चीफ पर बरसे विधायक: महाकाल दर्शन पर आपत्ति, हज जाते तो फूल बरसाते!

उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर तक SIR करना संभव नहीं है. चुनाव आयोग को डेट आगे बढ़ाना चाहिए. हमारा कंट्रोल रूम का स्तर में बनाने का मकसद यही है, कि कोई व्यक्ति परेशान हैं तो वहां कॉल करके मदद ले सकते हैं.

वहीं जमीन गाइडलाइन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जमीन गाइडलाइन को बढ़ा दी गई है. 10 गुना जमीन की रेट बढ़ा दी है. इससे छोटे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों का घर-जमीन सपना रह गया है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment