Video : ‘हर बात सरकार पर हमें नहीं छोड़नी चाहिये’, रायपुर पहुंचे सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दिया अपना उद्बोधन

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर

 

रायपुर में आज कुंदन लाल जैन स्मृति विचार मंच के बैनर तले आयोजित “राष्ट्र गौरव का पुनर्जागरण” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

 

इस आयोजन में जैन समाज के गुरु पावन निश्रा परमपूज्य श्री विराग मुनिश्री जी, सुप्रीम कोर्ट के सुप्रिसद्ध अधिवक्ता श्री विष्णु शंकर जैन जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना जी ने अपना उद्बोधन दिया।

ये भी पढ़ें :  कल है खारून गंगा महाआरती : श्री राष्ट्रीय करणी सेना की पुकार खारुन गंगामैया एवं हटकेश्वर महादेव की महाआरती तीसरी बार

 

 

इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मंदिर केस के हिन्दू पक्ष के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय के साथ आवश्यक कानूनों की आवश्यकता हमें जाननी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज का भी, हम सबका भी दायित्व है समाज की बेहतरी के बारे में सोचना, हर बात सरकार पर हमें नहीं छोड़नी चाहिये।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने बताया अप्रत्याशित और अकल्पनीय परिणाम, हरियाणा चुनाव से लगा झटका

 

विष्णु शंकर जैन, विभिन्न केस के हिन्दू पक्ष के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता की बाइट देखें –

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment