मुख्यमंत्री ने वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारम्भ किया, शुभारम्भ कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारम्भ
किया, शुभारम्भ कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सम्मिलित हुए

मुख्यमंत्री ने वड़क्कम काशी, हर हर महादेव, नमः पार्वती 
पतये हर हर महादेव से सम्बोधन की शुरुआत की

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में तमिल पावन कार्तिक मास में काशी 
तमिल संगमम् के चतुर्थ संस्करण का आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ 
के उनके संकल्प को सुदृढ़ करने और जीवन्त बनाने वाला : मुख्यमंत्री 

काशी तमिल संगमम् भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बना

काशी तमिल संगमम् की थीम ‘लर्न तमिल’ अर्थात ‘तमिल करकलाम, आओ तमिल सीखें’

यह पहल प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ज्ञान, संस्कृति और भाषा के 
माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को और सुदृढ़ करेगी 

उ0प्र0 सरकार ने वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में तमिल, कन्नड़, मलयालम, 
तेलुगू , मराठी और बंगाली भाषाओं को पढ़ाए जाने की व्यवस्था की

श्री रामेश्वरम धाम, मदुरई और कन्याकुमारी का दर्शन करने के लिए प्रदेश के 
श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा का आयोजन उ0प्र0 का पर्यटन विभाग करेगा

त्रिवेणी संगम के जल से रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी और कोडीतीर्थम के जल 
से श्री काशी विश्वनाथ के अभिषेक की परम्परा हर माह नियमित रूप से आगे बढ़ रही

आई0आई0टी0 मद्रास और बी0एच0यू0 की संयुक्त शिक्षा योजनाएं 
बौद्धिक और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रेरक कदम

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में महर्षि अगस्त्य का 
मन्दिर बनकर तैयार, उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना हो चुकी

 दक्षिण भारत में श्रीराम की भक्ति का गान करने वाले सन्त त्यागराजा, सन्त पुरन्दर दास और सन्त अरुणाचल कवि की प्रतिमाएं बृहस्पति कुण्ड, अयोध्या में स्थापित हुईं

विगत 04 वर्षों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी में पधारे

भारत एक बहुभाषी देश, हमें एक दूसरे की सांस्कृतिक 
विविधताओं का सम्मान करना चाहिए : केन्द्रीय शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ 
मन्दिर एवं श्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया
लखनऊ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वाराणसी के नमो घाट पर ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी0पी0 राधाकृष्णन का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। मुख्यमंत्री जी ने शुक्ल यजुर्वेद की माध्यंदिनी शाखा के 2000 मंत्रों से युक्त दण्डक्रम पारायण को बिना किसी रुकावट के 50 दिनों में पूरा करने वाले 19 वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ का आयोजन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों की भागीदारी से किया जा रहा है। आई0आई0टी0 मद्रास तथा बी0एच0यू0 संगमम् के नॉलेज पार्टनर हैं। 

ये भी पढ़ें :  1 सितंबर को होगा इतिहास रचने वाला अनावरण, CM डॉ. यादव करेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और ऐप का लोकार्पण

मुख्यमंत्री जी ने वड़क्कम काशी, हर हर महादेव, नमः पार्वती पतये हर हर महादेव के साथ अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने उनगालाई काशीयिल वरावेरकिरोम अर्थात काशी में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तीनों लोकों में न्यारी, मोक्षदायिनी भगवान शिव की पावन नगरी, आनन्द कानन और सर्वविद्या की राजधानी अविमुक्त क्षेत्र काशी में तमिल कार्तिक मास की पावन अवधि में काशी तमिल संगमम् के चतुर्थ संस्करण का आयोजन हो रहा है। यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के उस संकल्प को सुदृढ़ करने और जीवन्त बनाने वाला है, जो प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को दिया था। मुख्यमंत्री जी ने रामेश्वरम की पावन धरा से पधारे सभी तमिल भाइयों और बहनों का प्रदेश सरकार की ओर से अभिनन्दन किया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काशी और तमिल के पुराने सम्बन्धों के केन्द्र में भगवान शिव हैं। इस सम्बन्ध सेतु को आदि शंकराचार्य जी ने भारत के चार कोनों में पवित्र पीठ स्थापित कर आगे बढ़ाया। उत्तर प्रदेश में आपका यह प्रवास काशी की शिव भक्ति, प्रयागराज के पवित्र संगम और अयोध्या में धर्म ध्वजा आरोहण के उपरान्त प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन का अद्वितीय और आध्यात्मिक सौभाग्य प्रदान करने वाला होगा। यह आयोजन उत्तर और दक्षिण भारत की सांस्कृतिक, शैक्षिक, आर्थिक और आध्यात्मिक साझेदारी को सशक्त करते हुए भारत के उज्ज्वल भविष्य के नए द्वार खोल रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस बार काशी तमिल संगमम् की थीम ‘लर्न तमिल’ अर्थात ‘तमिल करकलाम, आओ तमिल सीखें’ है। यह पहल प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ज्ञान, संस्कृति और भाषा के माध्यम से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को और सुदृढ़ करेगी। तमिल करकलाम कार्यक्रम तमिल भाषा सीखने के लिए हमारे छात्रों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू , मराठी और बंगाली भाषाओं को पढ़ाए जाने की व्यवस्था की है। राज्य के वोकेशनल एजुकेशन के छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी एक भाषा का चयन करेंगे, सरकार उसका पूरा खर्च उठाएगी। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आयोजन का महत्व इस वर्ष तेनकाशी, तमिलनाडु से प्रारम्भ हो रही उस यात्रा से और बढ़ जाता है, जो सड़क मार्ग से कार रैली के माध्यम से 2000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करते हुए काशी की पवित्र धरती पर पहुंचने वाली है। यह यात्रा पांड्य वंश के महान शासक हरिकेसरी परिक्किराम पांड्यिम की यात्रा की पुनःस्मृति है। शिव मन्दिर और तेनकाशी की कथा सांस्कृतिक इतिहास में अंकित है। 

ये भी पढ़ें :  पत्नी को जलाने वाले आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में चल रहा काशी तमिल संगमम् अभियान ज्ञान, साधना, सांस्कृतिक एकता और हमारी साझा भारतीय सभ्यता को एक नई ऊंचाई पर स्थापित करेगा। ‘अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैते मोक्षदायकाः।’ यह सभी तीर्थ स्थल मोक्ष प्रदान करने वाले पावन तीर्थ हैं। महर्षि अगस्त्य द्वारा रचित आदित्य हृदय स्त्रोत भगवान सूर्य की स्तुति है, जिसे उन्होंने रावण से युद्ध करने से पहले भगवान श्री राम को सुनाया था। महर्षि अगस्त्य, आदि गुरु शंकराचार्य, संत तिरुवल्लुवर, जगतगुरु रामानुजाचार्य, सर्वपल्ली डॉ0 राधाकृष्णन ने दक्षिण की धरा से निकलकर सम्पूर्ण भारत में ज्ञान का प्रकाश स्थापित किया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नयनार और अलवार की शैव-वैष्णव भक्ति परम्परा तमिल सभ्यता की आध्यात्मिक समृद्धि को दर्शाती है। कैलाश, काशी तथा चिदम्बरम अपराजित शिव भक्ति के प्रतीक हैं। चेट्टियार समाज विगत 200 वर्षों से श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजन सामग्री उपलब्ध कराता है। त्रिवेणी संगम के जल से रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी और कोडीतीर्थम के जल से श्रीकाशी विश्वनाथ के अभिषेक की परम्परा अब हर माह नियमित रूप से आगे बढ़ रही है। काशी के केदार घाट, हनुमान घाट और हरिश्चन्द्र घाट के आसपास आज भी तमिल परम्परा की जीवन्त उपस्थिति दिखाई देती है। आई0आई0टी0 मद्रास और बी0एच0यू0 की संयुक्त शिक्षा योजनाएं बौद्धिक और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रेरक कदम है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आप सभी को अपने इस प्रवास के दौरान प्रयागराज और अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में महर्षि अगस्त्य का मन्दिर बनकर तैयार हो चुका है और उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना हो चुकी है। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का प्रवेश द्वार का नामकरण जगतगुरु शंकराचार्य और जगतगुरु रामानुजाचार्य के नाम पर किया गया है। दक्षिण भारत में श्रीराम की भक्ति का गान करने वाले सन्त त्यागराजा, सन्त पुरन्दर दास और सन्त अरुणाचल कवि की प्रतिमाएं बृहस्पति कुण्ड, अयोध्या में स्थापित हुई हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के उपरान्त भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक आस्था को नई ऊंचाई मिली है। विगत 04 वर्षों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी में पधारे हैं। काशी में आने वाले सबसे अधिक श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश के बाद दक्षिण भारत के ही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु प्रतिवर्ष श्री रामेश्वरम धाम, मदुरई और कन्याकुमारी का दर्शन करने के लिए जाते हैं। इन पवित्र स्थलों का दर्शन करने के लिए विशेष यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग करेगा। जो भी वहां जाना चाहेगा, रियायती दर पर उनकी यात्रा की व्यवस्था करने के लिए प्रदेश सरकार सहयोग करेगी।

ये भी पढ़ें :  जन-जन को जोड़ें हर घर तिरंगा अभियान से : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह आयोजन भारत के लोगों के लिए भविष्य का एक निवेश है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काशी तमिल संगमम् भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन चुका है। मुख्यमंत्री जी ने यह आशा व्यक्त की कि सभी यहां से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को अपने साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने भगवान विश्वनाथ, माता विशालाक्षी, माता अन्नपूर्णा, माता मीनाक्षी, भगवान रामेश्वरम्, माँ गंगा और मां कावेरी से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में ‘काशी तमिल संगमम्’ देश के दो अलग-अलग भागों की संस्कृतियों के बीच एक नॉलेज ब्रिज की स्थापना करता है। आज काशी तमिल संगमम् के चौथे संस्करण का शुभारम्भ हुआ है। यह एक जनआन्दोलन बन चुका है। 

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से औपनिवेशिक मानसिकता से उबरने का आह्वान किया है। भाषा इसका एक प्राथमिक साधन है। भारत एक बहुभाषी देश है। हमें एक दूसरे की सांस्कृतिक विविधताओं का सम्मान करना चाहिए। यह प्रसन्नता का विषय है कि तमिल व्याकरण का 13 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है। कई शताब्दियों पहले लोग उत्तर भारत से रामेश्वरम, तमिलनाडु का भ्रमण करने जाते थे। इसी प्रकार दक्षिण भारत के लोग श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते थे। इसमें भाषा किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं उत्पन्न करती थी।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने केन्द्रीय संचार ब्यूरो, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा काशी एवं तमिलनाडु की महान विभूतियों के जीवन दर्शन तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी कार्यां पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर0एन0 रवि, पुडुचेरी के उप राज्यपाल श्री के0 कैलाशनाथन, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ0 एल0 मुरुगन, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं श्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया।
 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment