प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

सांसद वीडी शर्मा की PM मोदी से मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा

खजुराहो /नई दिल्ली
 खजुराहो सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। हालांकि खजुराहों सांसद ने मुलाकात का कारण नहीं बताया है, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडी शर्मा को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें :  ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक, 11 नवंबर तक स्वीकार की जाएंगी मेले के लिए निविदाएं

प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 की 29 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. संगठन के लिहाज से भी वीडी शर्मा का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। अब तक के मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्षों में सबसे कम तजुर्बे के साथ बड़ी छलांग लगाने वाले अध्यक्षों में भी वीडी शर्मा अव्वल है।

ये भी पढ़ें :  नमामि गंगे मिशन: प्रयागराज में एक्वीफर मैपिंग प्रबंधन से नदियों को मिलेगा नया जीवन

2013 में पार्टी की सदस्यता ली 2020 में प्रदेश अध्यक्ष

वीडी शर्मा ने सियासी तौर पर संघ प्रचारक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वे 1996 से 2018 तक करीब 22 साल संघ प्रचारक रहे, 2018 के विधानसभा चुनाव में वीडी विधानसभा में टिकट के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, 2019 में भोपाल लोकसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगती रहीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें बाहरी होने के बावजूद खजुराहो से टिकट दिया और भारी विरोध के बाद वीडी शर्मा खजुराहों से चुनाव जीते। इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में वीडी शर्मा ने खजुराहो से 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment