कोल इंडिया का अगस्त में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत घटा

कोल इंडिया का अगस्त में कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत घटा

बजाज ऑटो की अगस्त में थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई

नई दिल्ली
 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का अगस्त में कोयला उत्पादन 11.9 प्रतिशत घटकर 4.61 करोड़ टन रह गया।कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बीएसई को दी सूचना में बताया, अगस्त 2023 में कंपनी का कोयला उत्पादन 5.23 करोड़ टन था।हालांकि, अप्रैल-अगस्त की अवधि में कंपनी का कोयला उत्पादन बढ़कर 29.04 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 28.15 करोड़ टन था।

कोयले का उठाव भी अगस्त में घटकर 5.21 करोड़ टन रह गया, जो अगस्त 2023 में 5.91 करोड़ टन था।घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल का योगदान 80 प्रतिशत से अधिक है।

ये भी पढ़ें :  महिलाओं को लेकर कांग्रेस सांसद जय प्रकाश का एक ओर दिया गया विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा

वित्त वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़कर 77.36 करोड़ टन रहा था। हालांकि, यह वित्त वर्ष के लिए 78 करोड़ टन उत्पादन के लक्ष्य से थोड़ा कम रह गया था।सीआईएल का वित्त वर्ष 2022-23 में कोयला उत्पादन 70.32 करोड़ टन रहा था।

बजाज ऑटो की अगस्त में थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी

 मोटर वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 इकाई हो गई।कंपनी की अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 इकाई रही थी।

ये भी पढ़ें :  Delhi मेट्रो का टिकट अब नमो रेल में भी वैलिड, जानिए क्या होगा पूरा तरीका

बजाज ऑटो ने बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 इकाई रही थी।

बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 इकाई हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 वाहन था।

महिंद्रा की बिक्री अगस्त में नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई

 महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगस्त में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 76,755 इकाई हो गई।मोटर वाहन विनिर्माता की अगस्त 2023 में थोक बिक्री 70,350 इकाई रही थी।महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा, घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 16 प्रतिशत बढ़कर 43,277 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल अगस्त में यह 37,270 इकाई थी।

ये भी पढ़ें :  हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रहा है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ: खाद्य मंत्री राजपूत

कंपनी का कुल निर्यात अगस्त में 26 प्रतिशत बढ़कर 3,060 इकाई हो गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने में यह 2,423 इकाई था।

एमएंडएम के अनुसार, अगस्त में उसकी ट्रैक्टर की कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 21,917 इकाई रही, जो अगस्त 2023 में 21,676 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘आने वाले त्योहारों, सामान्य से बेहतर मानसून, खरीफ की अच्छी फसल और किसानों के लिए अनुकूल व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की संभावना है।’’

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment