मसूद अजहर की खुली धमकी से भारत हाई अलर्ट पर, नए ऑडियो में बोला– ‘हजार से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार’

वाशिंगटन
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वैश्विक आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में वह भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए दावा कर रहा है कि उसके पास हजारों सुसाइड बॉम्बर तैयार हैं, जो किसी भी क्षण हमला करने के लिए बेताब हैं।

तो वैश्विक मीडिया दहल जाएगा…
अजहर ने डराने वाले लहजे में कहा कि एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर उस पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव बना रहे हैं। उसने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों की असली संख्या उजागर हुई, तो वैश्विक मीडिया दहल जाएगा। यह ऑडियो स्पष्ट करता है कि प्रतिबंधित संगठन अभी भी बड़ी आतंकी साजिश रचने में जुटा है।
 
'ऑपरेशन सिंदूर' से टूटी कमर और बौखलाहट
विशेषज्ञों का मानना है कि मसूद अजहर की यह धमकी उसकी बढ़ती बौखलाहट का नतीजा है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बड़ी सैन्य कार्रवाई में अजहर के कई करीबी रिश्तेदार और चोटी के कमांडर मारे गए थे। जानकारों के अनुसार, जब कोई आतंकी संगठन भारी दबाव में होता है, तो वह अपने कैडर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे ऑडियो संदेश जारी करता है।

ये भी पढ़ें :  मिशन मोड में BJP!.. आज CG में असम के CM की सभा..योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं छत्तीसगढ़..पढ़िये मिनट टू मिनट कार्यक्रम..प्रेस को भी संबोधित करेंगे

जांच के घेरे में 'साजिश' और सुरक्षा की तैयारी
फिलहाल यह ऑडियो सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय बना हुआ है। सवाल यह है कि क्या वास्तव में जैश के पास इतनी बड़ी संख्या में फिदायीन हमलावर हैं या यह केवल मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है? हालांकि, ऑडियो की गंभीरता को देखते हुए देश की सुरक्षा में तैनात शीर्ष कमान ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी संभावित घुसपैठ या हमले को नाकाम किया जा सके।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 जारी, मदिरा दुकानें 1 अप्रैल 2025 से होंगी बंद

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment