सेल्स गर्ल से डिजिटल आइकन बनीं रोनाल्डो की मंगेतर, 8 साल की डेटिंग के बाद हुई सगाई

नई दिल्ली

जॉर्जिना रोड्रिगेज की कहानी किसी सपने जैसी है. एक साधारण जीवन से निकलकर वह आज दुनिया की दूसरी सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया मॉडल बन चुकी हैं. वह केवल 31 साल की हैं, लेकिन उनका जीवन रोमांस, ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ है  एक अज्ञात सेल्स असिस्टेंट के रूप में शुरू हुआ उनका सफर, तब पूरी तरह बदल गया जब उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्यार किया. यह रिश्ता केवल भावनाओं का नहीं, बल्कि पांच बच्चों की मीठी जिम्मेदारियों और लंबे समय के साझे अनुभवों का प्रतीक बन गया. 

ये भी पढ़ें :  दलीप ट्रॉफी: अय्यर, सैमसन, पराग को मिलेगा खुद को साबित करने का एक और मौका

जॉर्जिना की मोहकता केवल उनके लुक में नहीं, बल्कि उनकी आत्मा की चमक में भी है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स उनके हर मूव और मुस्कान के पीछे छुपे जादू को महसूस करते हैं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उनके 92.4 मिलियन फॉलोवर्स इस बात का सबूत हैं कि उनका प्रभाव कितनी गहराई तक फैला है.   उनका जीवन सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं. जॉर्जिना ने अपने करियर में मॉडलिंग, नेटफ्लिक्स सीरीज और ग्लोबल स्टारडम को छुआ है. लेकिन सबसे इमोशनल और सैन्सुअल पल वह था, जब क्रिस्टियानो ने अगस्त में उन्हें £3.7 मिलियन (लगभग 39 करोड़ रुपये) का एंगेजमेंट रिंग दिया.        

ये भी पढ़ें :  टिम सीफर्ट की विस्फोटक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया, सीरीज भी 4-1 से अपने नाम की

जॉर्जिना ने बताया कि रिंग पाकर वह पूरी तरह स्तब्ध रह गई थीं. वह रिंग को सीधे सूर्य की रोशनी में नहीं देख पाईं, बल्कि अगले दिन धीरे-धीरे उसके जादू को महसूस किया. यह पल केवल आभूषण का नहीं, बल्कि उनकी दस सालों की प्रतीक्षा और उनके प्यार की गहराई का प्रतीक था.   

ये भी पढ़ें :  पहले टेस्ट में टीम इंडिया की परीक्षा: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स बनेंगे सबसे बड़ी चुनौती

फुटबॉल के ग्लैमर और सोशल मीडिया के लाइक्स के बीच, जॉर्जिना की दुनिया प्यार, परिवार और अपनी पहचान के इर्द-गिर्द घूमती है. उनके जीवन की यह कहानी सिर्फ एक मॉडल या स्टार की नहीं, बल्कि एक महिला की है, जिसने अपने प्यार और सपनों के साथ दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment