1 फरवरी 2026 से लागू होंगे 5 बड़े नए नियम, जानिए कौन सा आपके लिए शॉक ला सकता है

भोपाल
फरवरी 2026 की शुरुआत आम लोगों के लिए बड़े बदलावों की सौगात लेकर आ रही है। आम बजट 2026 के साथ शुरू हो रहे इस महीने में रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। LPG सिलेंडर, FASTag, तंबाकू उत्पाद, बैंक छुट्टियां और ईंधन के दाम हर तरफ असर ही असर। आइए जानते हैं 1 फरवरी 2026 से लागू होने वाले 5 बड़े बदलाव, जो आपकी जेब और सुविधा दोनों को प्रभावित करेंगे।

1. तंबाकू पर टैक्स का तगड़ा झटका

पान मसाला और सिगरेट पीने वालों के लिए फरवरी की शुरुआत झटका साबित हो सकती है। सरकार ने GST क्षतिपूर्ति उपकर हटाकर नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू कर दिया है। अब GST के अलावा स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर भी लगेगा।

ये भी पढ़ें :  भोपाल में अब 8 घंटे धार्मिक स्थलों पर भी लाउडस्पीकर रहेंगे बंद, DJ पर भी रोक

असर जनवरी से ही दिखने लगा है..

सिगरेट: ₹2 प्रति स्टिक महंगी

पान मसाला: ₹1 तक बढ़ोतरी

2. FASTag यूजर्स को बड़ी राहत

FASTag लेने की प्रक्रिया अब और आसान होने वाली है। NHAI ने कार, जीप और वैन के लिए FASTag KYC वेरिफिकेशन की अनिवार्यता खत्म करने का फैसला लिया है, जो 1 फरवरी 2026 से लागू होगा। मतलब: नया FASTag लेना अब झंझट-मुक्त।

ये भी पढ़ें :  देश में 1 अप्रैल से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर होगा असर!

3. फरवरी में ज्यादा बैंक छुट्टियां

फरवरी की शुरुआत ही बैंक हॉलिडे से होगी।
RBI की लिस्ट के मुताबिक, साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समेत इस महीने करीब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ज़रूरी बैंकिंग काम पहले निपटा लें।

4. LPG सिलेंडर के नए दाम

हर महीने की तरह 1 फरवरी को LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी।

14 किलो घरेलू सिलेंडर पर सबकी नजर

जनवरी में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर ₹14.50 सस्ता हुआ था.  उम्मीद है फरवरी में घरेलू गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  कार्बाइड कचरे को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा निपटारे का प्लान; 14 अगस्त को अगली सुनवाई

5. CNG, PNG और ATF के रेट में बदलाव

LPG के साथ-साथ CNG, PNG और ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) के नए रेट भी जारी होंगे।ATF सस्ता या महंगा होने का सीधा असर हवाई टिकटों पर पड़ेगा। जनवरी में ATF करीब 7% सस्ता हुआ था, फरवरी में भी उतार-चढ़ाव संभव है। फरवरी 2026 सिर्फ तारीख नहीं, बल्कि नियमों का टर्निंग पॉइंट है। कहीं राहत, कहीं महंगाई—इन बदलावों से हर घर प्रभावित होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment