मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में आज होगा भव्य ‘कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम’, मेगा करियर गाइडेंस कार्यक्रम से युवाओं को मिलेगी नई दिशा, प्रसिद्ध करियर एक्सपर्ट श्री नितिन विजय देंगे सफलता का मंत्र

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 31 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन एवं युवा-हितैषी सोच के अनुरूप महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में प्रदेश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कपिध्वज करियर गाइडेंस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मेगा करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आज 31 जनवरी को सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने करियर मार्गदर्शक एवं मोशन कोचिंग संस्थान, कोटा के संस्थापक एवं सीईओ श्री नितिन विजय (एनवी सर) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और हजारों विद्यार्थियों को अपने अनुभवों के माध्यम से करियर चयन, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा बदलते शैक्षणिक परिदृश्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें :  सीएम विष्णुदेव साय का आज होने वाला जनदर्शन स्थगित, अपरिहार्य कारणों से जनदर्शन किया गया स्थगित...मुख्यमंत्री गृह ग्राम बगिया में लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान

 

युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए करेंगे तैयार

 

तेजी से बदलते प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के समक्ष सही मार्गदर्शन का अभाव एक बड़ी चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मेगा करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थी विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने भविष्य की दिशा स्पष्ट कर सकें।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान में बाढ़ के बाद भूख का संकट: पंजाब ने रोकी गेहूं की सप्लाई, KP में दाम 68% तक बढ़े

 

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम की सभी तैयारियां स्टेडियम ग्राउंड, भटगांव में पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम दोपहर 01ः00 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों की सुविधा, बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

 

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के विद्यार्थियों एवं युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेगा करियर गाइडेंस कार्यक्रम में सहभागिता करें और एनवी सर के कुशल मार्गदर्शन का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सही दिशा देने के लिए निरंतर ऐसे प्रयास करती रहेगी।

ये भी पढ़ें :  CM भूपेश ने की हत्या में जान गंवा चुके भुनेश्वर साहू के पिता से फोन पर बात...बंधाया ढांढस... भुनेश्वर के पिता ने कहा...

 

हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

 

यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, जो प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा, प्रोफेशनल कोर्स एवं करियर चयन को लेकर मार्गदर्शन की तलाश में हैं। इस पहल से क्षेत्र के हजारों युवाओं को प्रेरणा और नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment