WPL 2026 अपडेट: हरमनप्रीत कौर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की, स्मृति मंधाना बनी टॉप-5 खिलाड़ी; पर्पल कैप का राज

नई दिल्ली
हरमनप्रीत कौर की 82 रनों की नाबाद पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को शुक्रवार, 30 जनवरी की रात गुजरात जाएंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ MI टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। अब उनकी निगाहें दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस यूपी वॉरियर्स मैच पर टिकी है, इस मैच में डीसी की हार की दुआ करने पर ही मुंबई प्लेऑफ में पहुंचेगी। हरमनप्रीत कौर के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है, उन्होंने 82 रनों की इस नाबाद पारी के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। आईए एक नजर WPL 2026 की ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें :  ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बीच BCCI का बड़ा फैसला, BGT स्क्वॉड से तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज

WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बैटर

हरमनप्रीत कौर लीग स्टेज के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रही है। गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेल उन्होंने अपनी ही टीम की नैट साइवर-ब्रंट से ऑरेंज कैप छीनी है। हरमनप्रीत कौर के नाम 8 मैचों में सबसे अधिक 342 रन हो गए हैं, जो उन्होंने 68.40 की औसत और 150.66 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। साइवर-ब्रंट 321 रनों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना भी टॉप-5 में मौजूद है।

ये भी पढ़ें :  हमें सपाट पिचों पर बेहतर बल्लेबाजी करने के बारे में और सीखने की जरूरत : तौहीद हृदॉय

हरमनप्रीत कौर- 342

नैट साइवर-ब्रंट- 321

स्मृति मंधाना- 290

मेग लैनिंग- 248

एश्ले गार्डनर- 244
WPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 बॉलर्स

गुजरात जाएंट्स की सबसे अनुभवी प्लेयर सोफी डिवाइन 17 विकेट के साथ WPL 2026 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली बॉलर रही हैं। उनकी इस धाकड़ परफॉर्मेंस के दम पर गुजरात की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। आरसीबी की नादिन डी क्लर्क और लॉरेन बेल के साथ टॉप-5 बॉलर्स की इस लिस्ट में एक ही भारतीय नंदनी शर्मा हैं।

ये भी पढ़ें :  भारतीय खिलाड़ियों को अंपायर से बहस करते देख भाग खड़े हुए कीवी खिलाड़ी, कोहली-रोहित का मूड खराब

सोफी डिवाइन- 17

नादिन डी क्लर्क- 15

एमिलिया कर- 14

नंदनी शर्मा- 14

लॉरेन बेल- 12

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment