हिमाचल में भारी बारिश के बाद 47 सड़कें बंद, जारी की गई बाढ़ आने की चेतावनी

शिमला

हिमाचल प्रदेश में  भारी बारिश के बाद एहतियातन सैंतालीस सड़कें बंद कर दी गईं. स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि राज्य में अठारह बिजली और एक जल आपूर्ति योजना भी बारिश से प्रभावित हुई है.

मालरोआं में सबसे अधिक 64 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पंडोह में 32.5 मिमी, बरथीन में 30.4 मिमी, अघार में 29.8 मिमी, मंडी में 28.7 मिमी, भटियात में 28.4 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 26 मिमी, भुंतर में 25.7 मिमी, सुंदरनगर में 18.6 मिमी, पोंटा साहिब में 13.4 मिमी, धौलाकुआं में 13 मिमी बारिश हुई है. मनाली में 12 मिमी, कुफरी में 11.6 मिमी और सराहन में 11 मिमी बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें :  गूगल ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए पेश किये चार नए फीचर, सेकेंड भर में पहचानेगा गाने, फोटो में आएगी आवाज़

हिमाचल के कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी

स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार तक शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में कम से मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. केंद्र ने कहा कि मंडी में 13, कांगड़ा में 11, शिमला और कुल्लू में नौ-नौ, ऊना में दो और किन्नौर, सिरमौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सहित कुल 47 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं.

ये भी पढ़ें :  अरब सागर में पिछले माह गिरे आईसीजी हेलीकॉप्टर ध्रुव के पायलट का शव समुद्र से बरामद

27 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश में 21 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में औसत 652.1 मिमी के मुकाबले 517.8 मिमी वर्षा हुई है. अधिकारियों ने कहा कि 27 जून से 6 सितंबर तक चालू मानसून सीजन के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 157 लोगों की मौत हो गई है और राज्य को 1,303 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment