मुजफ्फरनगर की हिंदू आबादी ‘भरतिया कॉलोनी’ में ‘मुस्लिम’ ने खरीदा मकान, मच गया हंगामा

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर शहर की हिंदू बाहुल्य कॉलोनी भरतिया कॉलोनी में एक मुस्लिम द्वारा मकान खरीद लिए जाने और उसमें कथित तौर से नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हंगामा मच गया है। नई मंडी की भरतिया कॉलोनी हिंदू कॉलोनी है,यहां किसी मुस्लिम का कोई आवास नहीं है, ऐसे में एक बैंक से मिलकर एक मुस्लिम युवक ने कॉलोनी में एक मकान खरीद लिया है।हिंदू संगठनों का आरोप है कि उस मकान में कथित तौर पर नमाज पढ़ी जा रही थी, पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोग जब वहां पहुंचे तो वहां कई संगठनों के कार्यालय चलते नजर आए और घर के अंदर बहुत सारे कमरे बनाए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने 13 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे

आपको बता दे कि शहर में नई मंडी इलाके की हिंदू बाहुल्य कॉलोनी भरतिया कॉलोनी में एक मुस्लिम द्वारा मकान खरीद लिए जाने और उसमें कथित तौर से नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हंगामा मच गया। नई मंडी की भरतिया कॉलोनी हिंदू कॉलोनी है, यहां किसी मुस्लिम का कोई आवास नहीं है, ऐसे में एक बैंक से मिलकर मुस्लिम युवक राव नदीम ने कॉलोनी में एक मकान खरीद लिया और उसमें आवाम ए हिंद पार्टी के कार्यालय का बोर्ड भी लगा दिया।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि उस मकान में कथित तौर पर नमाज पढ़ी जा रही थी, पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोग जब वहां पहुंचे, तो वहां कई संगठनों के कार्यालय चलते नजर आए और घर के अंदर बहुत सारे कमरे बनाए जा रहे थे, हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस भवन में मदरसा चलाए जाने की योजना है और यहां बाकायदा नमाज भी पढ़ी जाती है, इसको लेकर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया।

ये भी पढ़ें :  सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

उनका कहना है कि यह भवन मुस्लिम समुदाय से खाली नहीं कराया गया, तो इस कॉलोनी के हिंदू ही पलायन करके चले जाएंगे, फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है,  लेकिन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी  है और हिंदू संगठन मकान खाली कराने पर अडे हैं। इस दौरान ललित माहेश्वरी, संजय मित्तल समेत सभासद राहुल पंवार और विकल्प जैन, समेत बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल के लिए निकले पर उन्हें गेट से रोक लिया, पुलिस ने बॉर्डर से लौटाया

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment