विमान हादसा: मंत्री की नाराजगी के बाद बालको और सीएसईबी को शो-कॉज नोटिस

कोरबा

एयर स्ट्रिप की खराबी की वजह से विमान में सवार प्रदेश के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे. मामले में कलेक्टर ने बालको और सीएसईबी को शोकॉज नोटिस जारी किया है.

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास महतो की माता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सवार से आए थे.

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarhiya Olympics : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू... सीएम बघेल ने किया उद्घाटन... 10 जनवरी को होगा समापन

विमान के लैंडिग के दौरान रुगमरा स्थित बालको एयर स्ट्रिप की खराबी की वजह से दो बार उछला था, जिसके बाद पायलट ने सूझ-बूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराया था.

बताया जा रहा है कि खराबी की वजह से एयर स्ट्रिप प्लेन लैंडिंग लायक नहीं था, लेकिन इसके बाद भी विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई. विमान के हादसे का शिकार होने की बात सामने आने के बाद आनन-फानन में बालको की टीम एयर स्ट्रिप पहुंचकर सुधार कार्य और साफ-सफाई में जुटी है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment