करंट लगने से दादी और पोते की मौत

मेहगांव/भिंड

अमायन के खेरौली गांव में सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे 15 माह का बच्चा घर के बाहर टूटी पड़ी बिजली की केबल से खेलने लगा बच्चे को करंट लग गया। दादी बचाने गई तो उन्हें भी करंट लग गया। इससे नाती और दादी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय बृजकिशोर पुत्र दीवानसिंह सिकरवार निवासी खेरौली ने बताया कि गांव में उनका मकान हार में बना हुआ है। रविवार देर रात घर के आगे बिजली के केबल टूटकर जमीन पर गिर गई थी।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सेवानिवृत्त कर्मचारी के आयु के 80वें वर्ष में प्रवेश करते ही उसे 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि का लाभ दिया जाए

सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे उनकी चाची बबली घर के पास बने बाड़े में मवेशी को चारा डालने गई थी, उनके पीछे-पीछे 15 माह का भतीजा मुनेंद्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह सिकरवार भी घुटनों के बल पीछे-पीछे चला गया। पड़ोसी कल्याणसिंह ने घटना देखी तो उन्हें जानकारी दी।

इसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर गए। यहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर दादी और नाती के शव को पीएम के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें :  एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे सर्वसुविधायुक्त एवं वातानुकूलित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल दिसम्बर माह में होगा शुरू - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्रामीणों का आरोप केबल टूटने की जानकारी दी, लेकिन नहीं आए कर्मचारी

खेरौली पंचायत के सरपंच राजू सिकवार का कहना है, कि केबल टूटने की जानकारी तुरंत अमायन सब स्टेशन पर बिजली कंपनी के कर्मचारियाें को दी गई थी, लेकिन कर्मचारी केबल जोड़ने के लिए समय पर नहीं आए। अगर केबल जुड़ जाती तो यह हादसा नहीं होता। मृतक बालक घर में अकेला था। उससे बड़ी चार साल की बहन मिष्ठी है। बताया जाता है, कि रविवार को प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल खेरौली पंचायत के कछपुरा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए भी पहुंचे थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment