एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया सफाई अभियान

बिलासपुर

 एसईसीएल में भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में भी 21 सितंबर को सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत कॉलोनी के टीए कार्यालय, पानी की टंकी एवं अन्य स्थानों पर सफाई की गई जिसमें कर्मियों ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया।

इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" है और इसके अंतर्गत कोयला कंपनियों सहित देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। इस वर्ष के अभियान के तीन प्रमुख केंद्र बिन्दु हैं स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाना, स्वच्छता में जन भागीदारी एवं सफाई मित्रों का कल्याण। इन उद्देश्यों के साथ एसईसीएल में भी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत एसईसीएल मुख्यालय के साथ-साथ सभी संचालन क्षेत्रों, उप-क्षेत्रों एवं खदानों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment