खरगापुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, चार मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़
 खरगापुर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीब ढाई लाख रुपए कीमत की चार चोरी की गयी बाइक भी जब्त की गयी है। पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ  रोहित काशवानी द्वारा संम्पत्ति संबंधी अपराधो बरामदगी एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु  निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  सीताराम  एवं एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ  राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी द्वारा कार्यवाही करते हुए।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के लिए नागरिकों के समग्र विकास का किया है कार्य: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

आरोपी मुलायम लोधी निवासी इटायल थाना लहचुरा जिला झाँसी उ.प्र. के कब्जे से थाना खरगापुर के अपराध क्र. 78/24 धारा 379 ताहि. मे चोरी गयी मो. साइ. एवं अन्य जगह से चुराई गयी तीन और मोटर साइकिले कुल कीमती 02 लाख 50 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जे. आर. पर  न्यायालय पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गैस त्रासदी पीड़ितों के दिवंगतों को श्रद्धांजलि

उक्त कार्यवाही  में थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक पन्नालाल प्रजापति, प्रआर. 555 महीपत सिंह, आर. 116 चन्द्रपाल, आर. 574 दीपक, आर. 27 हरिराम, आर. 248 सरमन, आर. 626 योगेश, आर. 375 राम सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment