23 से रेल पटरी पर दौड़ेगी गया-एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

रायपुर

रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा गया एवं एलटीटी के बीच 22357/22358 गया-एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुपरफास्ट ट्रेन गया से 22358 गया-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर से एवं एलटीटी 22357 एलटीटी-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर से चलेगी।

ये भी पढ़ें :  ‘रक्षाबंधन’ की शुरुआत..जब जगन्नाथ प्रभु व भगवान बलभद्र को पहली राखी बांध रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत की उत्तर BJP विधायक ने

यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गया से प्रत्येक बुधवार को 23 अक्टूबर से एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी एलटीटी से प्रत्येक शुक्रवार को 25 अक्टूबर,से चलेगी। इस गाड़ी में एसी प्रथम-01, 02 एसी/।।-2, एसी/।।।-3, स्लीपर-09, सेकंड सिटिंग कोच- 6 तथा एसएलआर-2 सहित कुल  22 कोच के संरचना के साथ चलेगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment