दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है

भोपाल
दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर भी अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चल रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच है। जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, जबलपर-दानापुर-जबलपुर सहित तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंच रही है।

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 1:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें :  भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक की ओर 10 मिनट की ड्राप एंड गो सुविधा के साथ इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू

जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 7:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें :  PM मोदी आज आएंगे झारखंड, गढ़वा और चाईबासा में करेंगे चुनावी रैली

उधना-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से रात 11.20 बजे चलकर, अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 1.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09030 गोरखपुर-उधना स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 7 बजे चलकर रात 10.30 बजे बीना, अगले दिन बुधवार को रात 1.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 1 बजे उधना पहुंचेगी।
 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment