अमोला थानांतर्गत बकरों से भरे एक ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, सौ बकरों की मौत

शिवपुरी
अमोला थानांतर्गत रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात बकरों से भरे एक ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक में भरे सौ बकरों की मौत हो गई। ट्रक चालक के अनुसार हादसा आधी रात के बाद पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसा हाईवे पर बने गहरे गड्ढे के कारण हुआ है। इतने बड़े हादसे में पुलिस प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई। दोनों पक्षों में राजीनामा किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।

ये भी पढ़ें :  महाराजा विक्रमादित्य की न्यायप्रियता के समान राज्य सरकार भी सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक बकरों से भरा एक ट्रक उप्र की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक के अनुसार अमाेला थाने के सामने हाईवे पर स्टापर लगाकर पुलिसकर्मियों ने ट्रक से भरे उक्त वाहन को चैकिंग के नाम पर रूकवाया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रेलर का चालक यह नहीं समझ पाया कि ट्रक रूका है या हाईवे पर चल रहा है। इसी के चलते ट्रेलर के चालक ने ट्रक में टक्क्कर मार दी।हादसे में ट्रक में भरे सौ बकरों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा-गढ्ढे के कारण हादसा
हादसे को लेकर जब थाना प्रभारी राजकुमार चाहर से बात की गई तो उनका कहना था ट्रक चालक ने हाईवे गहरे गड्ढे को बचाने की कोशिश में अचानक से ट्रक में ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। चाहर के अनुसार पुलिस ने तो उल्टा उक्त ट्रक चालक की मदद की है। जब पीछे से आ रहा ट्रक चालक टक्कर मारकर भाग रहा था तो पुलिस ने उसका पीछा कर उक्त ट्रक चालक को रोका। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों ही ट्रक चालकों में थाने के बाहर ही राजीनामा हो गया, दोनों में से एक भी ट्रक चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने नहीं आया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment