‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ की दोबारा रिलीज को लेकर बेहद खुश हैं अभिषेक बनर्जी

मुंबई,

‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को लेकर अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह अवास्तविक और अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला लगता है। अभिषेक ने मैडॉक यूनिवर्स की तीनों फिल्मों में भूमिका निभाई है। जिसमें उनका किरदार ‘जना’ एक खास पात्र है, जो इन सभी फिल्मों को आपस में जोड़ता है।

इन फिल्मों की फिर से रिलीज और अपने सफर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “सिनेमाघरों में एक फिल्म का फिर से रिलीज होना बहुत बड़ा सम्मान है, लेकिन एक ही समय में तीन फिल्मों का सिनेमाघरों में वापस आने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। यह देखना अवास्तविक और अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाला लगता है। ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन प्रशंसकों का आभारी हूं जिन्होंने इन फिल्मों और मेरे किरदार को इतना प्यार दिया। मेरा यह किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है।”

ये भी पढ़ें :  सोमवती अमावस्या पर भूल कर भी न करें ये गलतियां

अभिषेक ने कहा कि मैडॉक यूनिवर्स का हिस्सा बनना उनके लिए बहुत रोमांचक रहा है, और वह इस शैली का हिस्सा बनने का अवसर पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं जिसने दर्शकों पर इतना प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा, “इनमें से प्रत्येक फिल्म की अपनी अलग पहचान है। हंसी के ठहाकों और रोमांच से भरी यह फिल्मेंन दर्शकों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में खींच कर लाई है।”

ये भी पढ़ें :  American rapper Sean Diddy's bail plea rejected

अभिनेता ने कहा, ”एक कलाकार के रूप में मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करता हूं, जो मुझे चुनौती देती हों, और मैं आभारी हूं कि इन फिल्मों ने मुझे कॉमेडी-हॉरर स्पेस में नए आयाम तलाशने का मौका दिया है। दर्शकों को इन फिल्मों का फिर से लुत्फ उठाते देखना कड़ी मेहनत को सार्थक बनाता है।”

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित “स्त्री 2: सरकटे का आतंक” मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। यह 2018 में आई फिल्म “स्त्री” का सीक्वल है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं, जो चंदेरी की महिलाओं का अपहरण करने वाले सरकटे का आतंक से बचाने का काम करते है।

ये भी पढ़ें :  आयुष्मान खुराना ने अपने आगामी सॉन्ग जचदी का नया पोस्टर रिलीज़ किया

बता दें कि “भेड़िया” का निर्देशन भी अमर कौशिक ने किया है। इसमें कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल और पालिन कबाक के साथ वरुण धवन हैं। फिल्म का कहानी अरुणाचल प्रदेश की लोककथा से प्रेरित है, जो वेयरवोल्फ यापुम के बारे में है। यह भेड़िया जंगल का रक्षक है। यह मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की दूसरी फिल्मर है।

आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित “मुंज्या” में शरवरी, अभय वर्मा, सत्यराज और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। मुख्य किरदार को पूरी तरह से सीजीआई का उपयोग करके बनाया गया है। यह फिल्म भारतीय लोक कथाओं और पौराणिक कथाओं से प्रेरित मुंज्या की कहानी पर केंद्रित है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment