नगर निगम आयुक्त ने सफाई मित्रो के साथ मनाई दिवाली, सफाई मित्रो को दी शुभकानाएं वितरित किये मिष्ठान

सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने आज निगम के सभी जोनो मोरवा, नवजीवन विहार, ग्रामीण एवं बैढ़न जो संलग्न सफाई मित्रो के बीच पहुचकर उनके साथ दीपावली त्योहार की खुशियां बाटी साथ ही निगमायुक्त के द्वारा सफाई मित्रो को मिष्ठान के पैकेट, दिया एवं बाती का वितरण कर सफाई मित्रो को रोशनी के त्योहार दीपावली की शुभकामना प्रेषित की।
  इस अवसर पर निगमयुक्त ने सफाई मित्रो को संबोधित करते हुये कहा कि  किसी भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं। किसी भी नगर को सुन्दर बनाने का सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई मित्रो को ही जाता है। आप सब के अभिवन प्रयासो का ही परिणाम है कि हमारा नगर साफ एवं सुन्दर दिखता है। आज हम सब रोशनी के पर्व दीपावली पर एक साथ सकल्प ले कि आगे भी अपने नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए वर्ष भर पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे।  इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, स्वक्षता निरीक्षक संतोष तिवारी, राजीव सिंह, रामदरश पाण्डे, कैलाश शाह सफाई दरोगा लखमीचंद, छोटू, रामशरण, अशोक त्रिपाठी, राजू, कमलेश भंडारी, दिनेश, रामप्रकाश आईसीमैनेजर आशीष शुक्ला एवं रोहित चौरसिया तथा सफाई मित्र उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment