कमिंस का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम की नजर दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 203 रन बनाए। जवाब में मेजबानों ने 33.3 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस गेंद और बल्ले दोनों से चमके।

पाकिस्तान की पारी
मोहम्मद रिजवान की अगुआई में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत इस मैच में धीमी हुई। सईम अयूब एक और अब्दुल्ला शफीक 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा बाबर आजम और कप्तान रिजवान ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई, जिसको जाम्पा ने तोड़ा। उन्होंने पूर्व कप्तान बाबर को बोल्ड किया। वह चार चौकों की मदद से 37 रन बनाकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिजवान ने 44, नसीम शाह ने 40, शाहीन अफरीदी ने 24, इरफान खान ने 22, सलमान आगा ने 12 रन बनाए। हारिस रऊफ खाता खोले बिना लौटे जबकि मोहम्मद हसनैन दो रन बनाकर नाबाद रहे। कंगारूओं के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, कमिंस और जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने एक-एक विकेट चटकाया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। मैथ्यू शॉर्ट को शाहीन शाह अफरीदी ने सईम अयूब के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना सके। वहीं, दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (16) भी नसीम शाह का शिकार हो गए। इसके बाद मोर्चा स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस ने संभाला। दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हारिस रऊफ ने तोड़ा। उन्होंने 17वें ओवर में स्मिथ को कैच आउट कराया। वह छह चौकों की मदद से 44 रन बनाने में सफल हुए जबकि इंगलिस ने 49 रन बनाए। इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने 16, आरोन हार्डी ने 10, सीन एबॉट ने 13 रन बनाए। मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल पाए। मेजबानों की जीत में पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इसमें उनका साथ मिचेल स्टार्क ने दिया। वह दो रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए। वहीं, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें :  अब भारत भी आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी... PoK में नहीं होगा टूर, देखें पूरा शेड्यूल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment