नान घोटाला…टुटेजा, शुक्ला, वर्मा पर नई एफआईआर

रायपुर

छत्तीसगढ़ के नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले में ईओडब्ल्यू की ओर से सोमवार को नई एफआईआर दर्ज की गई है। घोटाले में रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू का आरोप है कि तीनों ने गवाह पर दबाव बनाया, बयान बदलवाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें :  CG में डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट, फिर भी आम आदमी को नहीं मिलेगा फायदा

बता दें कि, सतीश चंद्र वर्मा सहित दोनों आईएएस अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करते हुए गंभीर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। ईओडब्ल्यू की एफआईआर में यह बताया गया है कि 2019-20 में हाईकोर्ट में दूषित तरीके से अग्रिम जमानत भी हासिल की गई थी, जिसके सबूत, जिसमें वाट्सएप चैट भी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू के पास उपलब्ध हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment