कोटवार संघ वर्षों से लंबित आदेशों का पालन शीघ्र कराने 12 को सौंपेगा ज्ञापन

मंडला

मंगलवार 12 नवंबर को जिले भर के समस्त कोटवार मंडला पहुंचकर आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के आवाहन पर कलेक्टर को 12 बजे जनसुनवाई में आवेदन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 3 बजे कलेक्टर के हाथों सौंपेंगे ।

     बताया गया है,कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कोटवारों के हित में कार्यवाही करने
सत्रह वर्ष पहले 2007 में जारी आदेश का पालन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं कराया जा सका है।साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा चौदह महीने पहले किये गए आदेशों का पालन भी स्वयं मध्यप्रदेश सरकार नहीं कर रही है। जिससे कोटवारों को भारी निराशा के साथ बहुत नुक्सान भी उठाना पड़ रहा है। अनगिनत बार ज्ञापन,भेंट के बाद भी असफल होते आक्रोशित भी होते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान 1 अक्टूबर को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में होगा

जनसुनवाई में जाने और ज्ञापन सौपे जाने के पहले रपटघाट स्थित गोंडी पब्लिक ट्रस्ट हॉल में मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ जिला शाखा मंडला की संक्षिप्त पर अति आवश्यक बैठक भी होगी। जिसके लिए जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता शंकर दास पड़वार ने समस्त कोटवारों को 11 बजे मीटिंग स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment