चुनाव आयोग ने उपचुनाव के बीच लिया बड़ा एक्शन, IPS किशन सहाय मीणा सस्पेंड

जयपुर
राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। चुनाव आयोग की ओर से आईपीएस किशन सहाय मीणा की ड्यूटी झारखंड विधानसभा चुनाव में लगाई थी। पिछले दिनों वे झारखंड पहुंच गए थे लेकिन बाद वे बिना किसी को सूचना दिए राजस्थान लौट आए। चुनाव आयोग को बिना सूचना दिए ड्यूटी छोड़कर राजस्थान लौटने पर आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। आयोग की ओर से अब उन्हें चार्जशीट भी थमाई जाएगी।
प्रमोटी आईपीएस हैं किशन सहाय मीणा

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-राजस्व लक्ष्यों की करें शत-प्रतिशत वसूली, प्रमुख सचिव ने माइनिंग विभाग के फील्ड अधिकारियों को दिए निर्देश

आईपीएस किशन सहाय मीणा राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। वे पहले राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के रूप में भर्ती हुए थे। वर्ष 2013 में उनका प्रमोशन हुआ। वे आरपीएस से आईपीएस बन गए। उन्हें वर्ष 2004 का बैच अलॉट किया गया। पिछले दस साल में विभिन्न पदों पर उन्होंने सेवाएं दी। अब ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-केकड़ी में चलती लाइन से डीपी और बिजली के तार चोरी, डिस्कॉम की नींद हराम

दस साल में अमूमन नॉन फील्ड ही रहे
वर्ष 2013 से लेकर अब तक अमूमन वे नॉन फील्ड ही रहे। आईपीएस बनने के बाद अगस्त 2013 में उन्हें टोंक जिले का एसपी लगाया गया। टोंक एसपी के पद पर वे करीब पांच महीने ही रहे। इसके बाद जनवरी 2014 में टोंक एसपी पद से हटाकर जीआरपी अजमेर लगाया दिया गया। इसके बाद करीब छह महीने तक वे एपीओ रहे। बाद में सीआईडी सीबी, जेल और आरएसी में पदस्थ रहे। वर्तमान में वे ह्युमन राईट सेल के आईजी पद पर कार्य कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :  गुना : हनुमान टेकरी मंदिर पर डकैती डालने वाले कालबेलिया गैंग को पकड़ा , 10 किलो चांदी रिकवर कर

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment