देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला, लेकिन आज भी जयललिता को टक्कर नहीं दे पा रही देश की एक्ट्रेस

मुंबई

कुछ समय पहले Hurun India Rich List आई थी, और उसके मुताबिक, जूही चावला देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। उनकी नेट वर्थ करीब 4600 करोड़ रुपये है। उन्होंने इंडिया की सभी हीरोइनों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अभी तक कोई भारतीय एक्ट्रेस ऐसी नहीं है, जिसकी नेट वर्थ एक हजार करोड़ रुपये के पास भी पहुंची हो। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जो बेहद अमीर थी और उसके जितनी अमीर आज तक कोई एक्ट्रेस नहीं हुई। यहां तक कि जूही चावला भी उस एक्ट्रेस के जितना अमीर नहीं हैं। जानते हैं वह कौन थी?

यह थीं तमिल और तेलुगू फिल्मों की स्टार जयललिता, जिन्होंने कई साल तक फिल्मी दुनिया के साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। वह तमिल और तेलुगू सिनेमा की तो टॉप स्टार थी हीं, बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में दी थीं। उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर शुरू किया था, और एमजीआर को अपना गुरु मानती थीं। एमजीआर के साथ जयललिता ने करीब 28 फिल्मों में काम किया था।

ये भी पढ़ें :  WhatsApp iPad App Launch,जल्द आएगा iPad के लिए नया ऐप

अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस, 10 हजार साड़ियां, 28 किलो सोना
जयललिता अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। लेकिन उनकी सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों से नहीं, बल्कि पॉलिटिक्स में आने के बाद हुई थी। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी साड़ियां और जूते थे। जयललिता के घर जब CBI का छापा पड़ा था, तो उनके घर से 10 हजार साड़ियां और 28 किलो सोना बरामद हुआ था।

ये भी पढ़ें :  कला के लिये कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती: भंडारकर

जयललिता की संपत्ति आज के हिसाब से जूही चावला से भी थी ज्यादा
साल 1997 में, चेन्नई में जयललिता के पोएस गार्डन स्थित घर पर छापे के बाद, अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 188 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई थी, पर असल में उन्होंने 900 करोड़ की कुल संपत्ति जमा की थी। अगर आज के हिसाब से देखें, तो यह 5 हजार करोड़ रुपये होती है, जो जूही चावला की अथाह संपत्ति से भी अधिक है।

ये भी पढ़ें :  मालदीव में छुट्टियां मनाते कैमरे में कैद हुए रकुल और जैकी, दिखाई झलक

जयललिता की जिंदगी पर 7 फिल्में, ऐश्वर्या ने भी निभाया था रोल
जयललिता अपने जमाने की टॉप स्टार थीं, पर करियर के पीक पर पहुंचकर उन्होंने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया था। पर जयललिता का चार्म और स्टारडम बरकरार रहा। उनकी जिंदगी पर सात बायोपिक अनाउंस की गईं, पर कुछ राजनीतिक दबाव के कारण रिलीज नहीं हो पाईं। हालांकि, कुछ जरूर फिल्मी पर्दे पर आईं। मणिरत्नम की 'इरुवर' भी जयललिता की जिंदगी पर आधारित थी। इसमें ऐश्वर्या राय ने उनका किरदार निभाया था। यह ऐश्वर्या की पहली फिल्म थी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment