फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” टैक्स फ्री : आदेश जारी

भोपालT

राज्य शासन ने धीरज सरना द्वारा निर्देशित हिन्दी फीचर फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" को मध्यप्रदेश में ट्रैक्स फ्री कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। मध्यप्रदेश में फिल्म को प्रदर्शन की अवधि 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक के लिये राज्य माल और सेवा कर (एसजीसएसटी) के समतुल्य राशि की प्रतिपूर्ति करते हुए दर्शकों को इस राशि की छूट प्रदान की है।

ये भी पढ़ें :  खरगोन :पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 84 लाख के छात्रवृत्ति घोटाले में तीन अधिकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया

फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीफ्लेक्स में फिल्म के लिए राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) की धन राशि को घटाकर दर्शकों को टिकट विक्रय किया जाएगा। फिल्म प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों / मल्टीफ्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। सेवा प्रदाय पर देय एवं भुगतान किए गए राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  शाजापुर : कालापीपल मंडी में सुबह लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा

 

Share

Leave a Comment