नकाबपोश शख़्स ने सड़क किनारे खड़ी थार को किया आग के हवाले

मुंगेली

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएनजी कॉलेज के पास सड़क किनारे रखे थार वाहन को बीती रात नकाबपोश शख़्स ने आग के हवाले कर दिया, जिससे थार जलकर खाक हो गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :  CG BREAKING: खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की पूर्व कुल सचिव पर FIR दर्ज, विश्वविद्यालय में हो रहा था जातिगत दुर्भावना और मानसिक प्रताड़ना

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश एक अज्ञात शख़्स थार की तरफ आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि पहले थार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है. उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया है. घटना को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ओमकार ठाकुर के घर का मामला है, जहां उनके थार को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें :  होली से पहले ही प्रदेश में गर्मी ने दिखाया अपना रंग, सारंगढ़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री

थाना प्रभारी ने कहा, सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल टीम की मदद से मामले की विवेचना में पुलिस जुटी है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment