रीवा : मऊगंज में सब-इंजीनियर और सचिव को घूस लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार

रीवा

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के मऊगंज (Mauganj) में सब-इंजीनियर और सचिव रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की टीम (Rewa Lokayukta Big Action) ने की है. दोनों ने सरपंच से ग्राम पंचायत के कराए कामों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

लोकायुक्त की टीम ने सब-इंजीनियर और सचिव को 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. मामले की शिकायत अकरिया ग्राम पंचायत सरपंच ने की थी.
बिल पास करने के बदले 20 हजार की मांग

ये भी पढ़ें :  शहडोल के स्कूलों में 24 लीटर पेंट पर 3.38 लाख खर्च! बदनावर विधायक ने सदन में उठाया मामला

मऊगंज के नईगढ़ी जनपद की अकरिया पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ला ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी.  तरुण ने शिकायत में कहा था कि नईगढ़ी जनपद पंचायत में पदस्थ सब-इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और पंचायत के सचिव टीकम प्रसाद पांडेय ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के बिल पास करने के बदले 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.
लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया दोनों को गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में गड़बड़ी, 11 घंटे देरी से रवाना हुई, आज रद्द रहेगी

फरियादी सरपंच की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच की. जब शिकायत सही पाई गई तब टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और रिश्वत लेने वाले सब-इंजीनियर भोला प्रसाद पटेल और सचिव टीकम प्रसाद पांडेय को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की की जा रही है.

ये भी पढ़ें :  कश्मीर में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर ना मार सके

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment