गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक के साथ अपने झगड़े पर खुलकर की बात

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में कृष्णा अभिषेक के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बात की। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच सात साल से विवाद चल रहा था। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक कॉमेडी शो में कृष्णा के किए गए मजाक से नाराज थे और मामला तब और बढ़ गया जब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह भी इसमें शामिल हो गईं और सोशल मीडिया पर सुनीता के साथ उनकी बहस हो गई।

तब से परिवार में तनाव से भरे संबंध चल रहे हैं। हालांकि, गोविंदा और कृष्णा ने अपने मुद्दों को अलग रखने और संघर्ष खत्म करने का फैसला किया। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के हालिया एपिसोड में गोविंदा को शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ देखा गया। गोविंदा ने सबकुछ बता दिया जहां से उनका झगड़ा शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें :  केबीसी में शिरकत करेंगे पैरालिंपिक के तीन स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, नवदीप सिंह और सुमित अंतिल

गोविंदा से गले मिले कृष्णा
गोविंदा ने कहा, 'यह मजेदार है कि इसका कारण अलग था, अब मैं सच कह देता हूं। एक दिन मैं उससे बहुत नाराज था। मैंने पूछा, 'ये कौन से डायलॉग हैं जो उनसे लिखवाते हैं?' मेरी पत्नी सुनीता ने कहा, 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है। कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसा कमा रहा है और उसे अपना काम करने दीजिए।' किसी के लिए आप रुकें नहीं, किसी से गलत मत कीजिए।' इसलिए मैं उसके बारे में कहना चाहूंगा, 'आप उससे सॉरी कहें, वह प्यार करती है।' कृष्णा ने जवाब दिया, हां मैं भी उनसे प्यार करता हूं। अगर ऐसी कोई खट्टी भावना है तो मैं माफी मांगूंगा।'

ये भी पढ़ें :  कैसे बना था पहला कंप्यूटर, कैसे आया था इसका आइडिया

गोविंदा के साथ वनवास पर थे कृष्णा
गोविंदा ने तब सफाई दी जब कृष्णा ने कहा कि वह गोविंदा को लेकर वनवास पर थे और अब यह खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, 'पहली बार मैंने मेरा कैरेक्टर तोड़ा लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा। आज सबसे खास दिन में से एक है, सबसे यादगार दिन में से एक है। मेरा सात साल का वनवास आज मेरे मामा के साथ मंच शेयर करके खत्म हो गया। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छे पलों में से एक है। हर कोई इसकी उम्मीद भी कर रहा था।'

ये भी पढ़ें :  आईफोन बैटरी स्वास्थ्य सुधारने के टिप्स

बहन को मां की तरह मानते हैं गोविंदा
गोविंदा ने आगे कहा, 'मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मेरे घर में, मेरी मां के बाद हम उन भाग्यशाली लोगों में से हैं जहां मेरी बड़ी बहन मेरी मां की तरह थी। कृष्णा उस मां का बेटा है। मेरा मानना है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो सभी की सेवा कर सका और हमारी, मेरी तरफ से तुम्हारे लिए कोई वनवास नहीं था। ये बैड लक हो जाता है और ऊपर वाला जो करता है, कभी किसी के साथ गलत नहीं करता है।'

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment