संतोष ट्रॉफी का फाइनल राउंड 14 दिसंबर को हैदराबाद में शुरू होगा

नई दिल्ली.
संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल राउंड 14 दिसंबर को हैदराबाद में शुरू होगा। बारह टीमें – ग्रुप चरण के नौ विजेता, पिछले सीजन के दो फाइनलिस्ट (सर्विसेज और गोवा) और मेजबान तेलंगाना को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष चार टीमें 26 और 27 दिसंबर को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्वार्टर फाइनल तक सभी मैच डेक्कन एरिना में होंगे। 29 दिसंबर को सेमीफाइनल और 31 दिसंबर को फाइनल जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें :  भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड

पश्चिम बंगाल रिकॉर्ड 32 बार का चैंपियन है और 2016-17 के बाद से अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा। गत चैंपियन सर्विसेज के नाम सात खिताब हैं, जिनमें से छह पिछले 11 सीजन में आए हैं। आठ बार की चैंपियन पंजाब लगातार दूसरे सीजन में फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। उन्हें ग्रुप स्टेज में जम्मू और कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने 2015-16 के बाद पहली बार फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।

78वें एनएफसी फॉर संतोष ट्रॉफी फाइनल राउंड के लिए ग्रुप:

  • ग्रुप ए: सर्विसेज (2023-24 चैंपियन),पश्चिम बंगाल (ग्रुप सी विजेता), मणिपुर (ग्रुप डी विजेता), तेलंगाना (मेजबान),जम्मू और कश्मीर (ग्रुप ए विजेता),राजस्थान (ग्रुप आई विजेता)
  • ग्रुप बी: गोवा (2023-24 उपविजेता), दिल्ली (ग्रुप बी विजेता), केरल (ग्रुप एच विजेता), तमिलनाडु (ग्रुप जी विजेता), ओडिशा (ग्रुप एफ विजेता), मेघालय (ग्रुप ई विजेता)
Share

Leave a Comment