अंजलि सिंह, सरगुजा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम तीरकेला कुर्मेन बरढोंड़गा पारा में सड़क के अभाव में ग्रामीण प्रसव हेतु गर्भवती महिला को झेलगी (समान रखने की टोकरी) में उठाकर एंबुलेंस तक लेकर जा रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
30 नवंबर दिन शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक भी बिनी मझवार पति पारस मझवार जाती श्रोता मझवार 9 माह की गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवार जनों के द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया। सूचना पर एंबुलेंस ग्राम तिरकेला कुरमेन तक पहुंची आगे सड़क खराब होने के कारण बरढोड़गा पारा तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सका।
परिवारजनों के द्वारा प्रसव हेतु 9 माह की गर्भवती महिला को टोकरी ( जिसमें समान ढोया जाता है ) में उठाकर एंबुलेंस तक लाया गया । एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिला को कुन्नी अस्पताल लाया गया। जहां गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव हेतु गर्भवती महिला को कांवर में ले जाने का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा कई बार सड़क बनाई जाने सरपंच से मांग की गई परंतु सरपंच के द्वारा सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।वहीं शासन प्रशासन से सड़क बनाये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
‘लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीरकेला में कल शनिवार को मझवार जाति के परिजन गर्भवती महिला जिसका 9 माह पूरा हो गया था उसे टोकरी में लेकर मुख्य मार्ग तक गए जहां पर एंबुलेंस खड़ा था मां की डिलीवरी करा दी गई है मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।’ – डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता (टीकाकरण अधिकारी, अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल)