अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत अनूपपुर पुलिस द्वारा माह सितंबर 2024 से माह नवंबर 2024 तक शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 103 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 44 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु संबंधित आर टी ओ कार्यालय भेजे गए है
दिनांक 09/12/24 को थाना यातायात द्वारा एक डंपर चालक, एक बाइक चालक एवं एक कार चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया, उपरोक्त वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ,माननीय न्यायालय द्वारा 55,000 का जुर्माना लगाया गया।
शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है
तीनों वाहन चालकों के लाइसेंस भी निलंबन हेतु जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय भेजे जाएंगे।
तेज गति से वाहन चलाने वाले दो वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर की मदद से की गई चालानी कार्यवाही
तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का मुख्य कारण है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देश अनुसार इंटरसेप्टर व्हीकल एवं स्पीड डिटेक्टर मशीन से वाहनों की स्पीड पर नजर रखी जा रही है, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 08/12/24 यातायात पुलिस द्वारा दो कार चालकों पर तेज गति से वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया गया।
नो एंट्री में प्रवेश करने पर हाइवा चालक पर लगाया 5000का जुर्माना
अनूपपुर शहर में प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक हैवी व्हीकल के लिए नो एंट्री लागू है ,नो एंट्री का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश करते हुए एक हाईवे को पकड़ा गया ,जिस पर 5000 का जुर्माना लगाया गया।
यातायात पुलिस अनूपपुर