शाहीन अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट कंप्लीट कर लिए

इस्लामाबाद
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 11 रनों से गंवाया। साउथ अफ्रीका ने डरबन में 183/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट खोने के बाद 172 रन ही बना सकी। हालांकि, डरबन टी20 में पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने ओपनर वैन डेर डुसेन (0), डेविड मिलर (82) और नकबायोमजी पीटर (3) का शिकार किया। शाहीन ने तीनों को पवेलियन भेजते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट कंप्लीट कर लिए। उन्होंने एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

ऐसा करने वाले इकलौते पाकिस्तानी बॉलर
शाहीन ने विकेटों का 'धांसू शतक' जड़कर एक जबर्दस्त कारनमा अंजाम दिया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इकलौत पाकिस्तानी बॉलर बन गए हैं। शाहीन तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर हैं। उनसे पहले यह कमाल श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और बांग्लादेश शाकिब अल हसन ने किया। 24 वर्षीय शाहीन के खाते में फिलहाल टेस्ट में 116 और वनडे में 112 विकेट हैं। उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। शाहीन ने अभी तक 161 इंटरनेशनल मैच (31 टेस्ट, 56 वनडे, 74 टी20) खेले हैं।

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ की

शाहीन ने हारिस रऊफ और शादाब खान के खास क्लब में एंट्री मारी है। वह टी20 इंटरनेशल में पाकिस्तान के लिए 100 विकेट लेने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। पाकिस्तान की ओर से सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट तेज गेंदबाज हारिस ने चटकाए हैं। उन्होंने 78 टी20 मैचों में 110 शिकार किए। उन्हें साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान पहले टी20 में कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, शादाब सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 104 टी20 मुकाबलों में 107 विकेट निकाले हैं। 26 वर्षीय ऑलराउंडर शादाब साउथ अफ्रीका सीरीज में पाकिस्तान स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment