बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से खामोश, T20 टीम से बाहर होने का खतरा, पिछले 10 मैचों के आंकड़े हैं शर्मनाक

नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से खामोश है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में जरूर उन्होंने 40 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वे शून्य पर आउट हो गए। यहां तक कि पिछले 10 मैचों में बाबर आजम ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। अब उन पर टीम से ड्रॉप होने के दबाव भी आ गया है। टेस्ट टीम से वे एक बार ड्रॉप हो चुके हैं, लेकिन फिर टीम में जगह मिल गई है। क्या टी20 टीम से भी उनको ड्रॉप किया जा सकता है? ये एक सवाल है, क्योंकि उनके आंकड़े इस साल बहुत अच्छे नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच उनके लिए अहम हैं।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन घोषित

बाबर आजम के अगर पिछले एक साल के टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 2024 में 11 दिसंबर तक 23 मैच खेल चुके हैं, जिनकी 22 पारियों में वे बल्लेबाजी कर चुके हैं। एक बार वे नाबाद रहे हैं और कुल 707 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस साल 75 रन है और औसत 33.66 का है। उनका स्ट्राइक रेट 132.39 का है। 6 अर्धशतक वे इस सीजन जड़ चुके हैं। 2 बार वे बिना खाता खोले आउट हुए हैं। 73 चौके और 19 छक्के उन्होंने जड़े हैं।

पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। यहां तक कि वे एक बार नाबाद रहे हैं। 237 रन ही उनके बल्ले से पिछले 10 टी20आई मैचों में निकले हैं। उनका औसत सिर्फ 26.33 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 116 से भी कम है। शतक और अर्धशतक वे एक भी नहीं जड़ पाए हैं। वहीं, अगर बात चौके और छक्कों की करें तो वे कुल 21 चौके और 4 छक्के ही पिछले 10 मैचों में जड़ सके हैं। इतना ही नहीं, पिछले 10 मैचों में से पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वही एक आयरलैंड और एक कनाडा के खिलाफ जीता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment