इंदौर एयरपोर्ट को मिलेगी नई सुविधाएं, केन्द्रीय मंत्री नायडू करेंगे नए एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण

इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट को नई सुविधाएं मिलने वाली है, जिसके बाद हवाई सफर बेहतर और ज्यादा सुरक्षित होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू इंदौर में कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें नया फायर स्टेशन एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रमुख है। केंद्रीय मंत्री नायडू के इंदौर आगमन की संभावित तारीख 22 दिसंबर है।

नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से मुलाकात कर उन्हें इंदौर आने का न्योता दिया

दरअसल, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से मुलाकात कर उन्हें इंदौर आने का न्योता दिया है, जिसे केंद्रीय मंत्री नायडू ने स्वीकार किया। साथ ही सांसद लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट को आगामी 25 सालों को ध्यान में रखकर विकसित करने की योजना भी केंद्रीय मंत्री नायडू से साझा की।

ये भी पढ़ें :  नेशनल सैंपल सर्वे में एमपी को लेकर खुलासा, 22 फीसदी लोग जोड़ घटाव भी नहीं कर पाते

केंद्रीय मंत्री ने इंदौर में हवाई सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा दिलाया

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इंदौर आने का अनुरोध किया था जिस मंत्री नायडू ने सहर्ष स्वीकार किया है। लगातार विकसित होते इंदौर एवं आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट के विकास के लिए एक प्लान भी साझा किया है, जिस पर मंत्री नायडू ने विस्तार से बात को सुना है और इंदौर में हवाई सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें :  लोक गायिकी के रंग, जनजातीय नृत्य गुन्नूरसाई एवं बधाई लोकनृत्य की प्रस्तुति

इंदौर को नई सौगातें मिलने का रास्ता खुल सकता है

इससे पहले सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री नायडू से मुलाकात कर नए टर्मिनल भवन, टैक्सी बे बनाने तथा इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने की भी मांग की थी। नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री नायडू के इंदौर प्रवास के दौरान इन विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी और इंदौर को नई सौगातें मिलने का रास्ता खुल सकता है।

ये भी पढ़ें :  दिग्गज कांग्रेसी, एमपी पूर्व सीएम कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ जल्द BJP में हो सकते हैं शामिल, नकुल नाथ के सोशल मीडिया से ‘कांग्रेस’ गायब

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment