पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मुफ्ती मोहमद खालिद को एनआईए ने छोड़ा दिया

झांसी
झांसी में एनआईए व एटीएस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मुफ्ती मोहमद खालिद को एनआईए ने छोड़ा दिया। वहीं घर में छापेमारी और पूछताछ के लिए हिरासत में ले जाने पर समर्थकों द्वारा धक्का मुक्की कर मुफ्ती को छुड़ाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस सभी टीम पर हमला करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें :  अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी

विदेशी फंडिंग के मामले में मुफ्ती मोहम्मद खालिद के घर गुरुवार तड़के सुबह एनआईए व एटीएस ने छापामारी की थी। पूछताछ कर जांच में मिले दस्तावेज जब्त कर जांच एजेंसियां खालिद को हिरासत में लेकर जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले वासियों के साथ समर्थकों ने जांच एजेंसी को घेरकर धक्का मुक्की कर खालिद को छुड़ाकर मस्जिद के अंदर ले गई।

ये भी पढ़ें :  सरकार बढ़ा सकती है VPF टैक्‍स फ्री ब्‍याज की लिमिट, EPFO सदस्‍यों के लिए बड़ी खबर...जानें डिटेल

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं सहित 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि महिलाओं सहित 110 लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment