भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा, मैच में अपने ही सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया

मुंबई

वीमेंस टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत ने सीरीज का आखिरी मैच 60 रनों से जीता. टीम इंडिया ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उसने अपने ही सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दौरान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों ने अर्धशतक जड़े. मंधाना ने 77 रन और घोष ने 54 रनों की पारी खेली.

दरअसल भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने इस दौरान 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 217 रन बनाए. यह वीमेंस टीम इंडिया का सबसे बड़ा टी20 स्कोर रहा. उसके लिए स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ओपनिंग करने आईं. लेकिन उमा जीरो पर आउट हो गईं. जबकि मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋचा घोष ने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. राघवी बिष्ट ने नाबाद 31 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :  दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से फॉलो-ऑन कराया, मसूद-बाबर का संघर्ष

वीमेंस टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड –

भारतीय महिला टीम का टी20 में सबसे बड़ा टोटल 201 रन था. उसने यह पारी यूएई के खिलाफ खेली थी. भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया. टीम इंडिया का सबसे बड़ा टोटल 217 रन हो गया है. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड वीमेंस के खिलाफ एक मैच में 198 रन बनाए थे. यह उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज –

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली. स्मृति को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रही. मंधाना ने 3 मैचों में 193 रन बनाए. इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें :  बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक दिन पहले भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को किया शामिल

स्मृति मंधाना ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड

    मंधाना ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय महिला द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने तीन मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए है. मंधाना ने मिताली राज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 192 रन बनाए थे.

    बाएं हाथ की बल्लेबाज ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. पूरे वर्ष में खेले गए 23 मैचों में उन्होंने 42.38 की औसत से 763 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 77 रहा है. 28 वर्षीय मंधाना ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस वर्ष 21 मैचों में 720 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :  प्रगनानंद ने उज्बेकिस्तान में जीता खिताब, आनंद ने सराहा

    इसके अलावा मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में महिलाओं के टी20आई में आठ 50 से अधिक स्कोर बनाया है. उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में सात 50 से अधिक स्कोर बनाए थे. मंधाना महिला क्रिकेट में टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 100 या उससे अधिक चौके लगाने वाली पहली बैटर बन गईं हैं.

मंधाना ने पहले टी20 में 54 रन बनाए और उसके बाद दूसरे टी20 में 62 और तीसरे टी20 मैच में 77 रन की पारी खेली. इस सीरीज के निर्णायक मैच में बाएं हाथ की बल्लेबाज ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 98 रनों की साझेदारी करके दिखाया कि वो भारत की बेस्ट ओपनर हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment