किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण

टीकमगढ़

ज़िला टीकमगढ़ के अंतर्गत लिधौरा खास के अंतर्गत विद्युत मण्डल पहुंचकर अलग अलग समस्याओं का निपटारा लेकर लगभग दर्जन भर लोग पहुंचे समाजसेवी राजेश बंशकार ने कहा कि आज किसान गेहूं की फसल के लिए वुआओनी शुरू हो गई है किसान दिन रात खेत पर अपनी फसल के लिए परेशान हैं जिसमे किसान को सबसे अधिक बिजली की आवश्यकता है साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता भी बिजली की समस्या परेशान हैं जिसकी कोई भी सुनवाई नहीं है और जितने भी जनप्रतिनिधि चुनाव के समय दिखाई देते हैं वो आज क्षेत्र मे एक भी नही दिख रहे वही विद्युत विभाग की तरफ से गरीब असहाय लोगों पर मनमाने तरीके से बिल वसूले जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया कि जिस गरीब किसान का बिल कल तक 150 रूपए महिने आता था अचानक उसका बिल 44 हजार रूपए आया है अब बेचारा किसान इतना बिल कहा से दे वही वरिष्ठ समाजसेवी यदि बिजली विभाग अपनी मनमानी नहीं रोकता हैं तो हम सबको सड़कों पर उग्र आंदोलनो के माध्यम से जनता के लिए आगे आएंगे वही वरिष्ठ समाजसेवी रामसिंह यादव ने कहा है कि पूरे ज़िले में भ्रष्टाचार अपने चर्म पर हैं ग़रीब की कोई सुनने बाला नही है अधिकारी जनता से सीधे मुंह बात नही करते है इसमे बेचारी गरीब जनता क्या करें जब बिजली के सभी विषयों को लेकर समाजसेवी राजेश बंशकार और रामसिंह यादव ने विद्युत मण्डल के संबंधित अधिकारी से बात की तो अधिकारी द्वारा तुरन्त निराकरण किया इस मौके पर  नीतेश रजक,रामदास रैकवार,संदीप यादव,भगीरथ, प्रमोद बंशकार आदि के साथ साथ किसान एवं ग्रामीण मोजूद रहे

Share
ये भी पढ़ें :  CM मोहन ने किया ऐलान पर्वतारोही मुस्कान को मिलेगी 4 लाख की प्रोत्साहन राशि

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment