सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार

नागपुर
महाराष्ट्र के नागपुर में एक सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी जब दर्शकों ने एक ही समय में दो फिल्में देखी। इस घटना में एक फिल्म स्क्रीन पर चल रही थी जबकि दूसरी फिल्म सिनेमा हॉल के अंदर वास्तविक घटनाक्रम के रूप में हो रही थी। दरअसल पुलिस ने सिनेमा हॉल में दाखिल होकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया जोकि हत्या और नशीली दवाओं के मामलों में फरार था।
 
पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर आरोपी को पकड़ा
गुरुवार रात को नागपुर के एक मल्टीप्लेक्स में जब फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" का शो चल रहा था तभी पुलिस ने धावा बोल दिया। विशाल मेश्राम जो पिछले 10 महीनों से फरार था सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहा था। पुलिस को हाल ही में जानकारी मिली थी कि मेश्राम फिल्म की इस नई रिलीज़ को देख सकता है जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करना शुरू किया।

ये भी पढ़ें :  सरकार द्वारा बताया गया कि पीएलआई से मोबाइल सेक्टर को काफी फायदा हुआ, निर्यात 1.2 लाख करोड़ रुपये के पार

विशाल मेश्राम के खिलाफ दर्ज हैं कई गंभीर मामले
विशाल मेश्राम के खिलाफ 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें दो हत्या और ड्रग्स तस्करी के मामले शामिल हैं। पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया और सिनेमा हॉल के बाहर वाहन के टायरों की हवा निकालकर उसे भागने से रोकने की योजना बनाई। जब फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान पुलिस ने सिनेमा हॉल में प्रवेश किया मेश्राम फिल्म में व्यस्त था। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी फिलहाल नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वे शांति से फिल्म का आनंद ले सकते हैं क्योंकि आरोपी को पकड़ लिया गया है। विशाल मेश्राम को फिलहाल नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में स्थानांतरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  कल रायपुर पहुंचेंगे प्रदेश के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन

"पुष्पा 2: द रूल" की रिलीज़ के दौरान हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि फिल्म "पुष्पा 2: द रूल" 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अल्लू अर्जुन ने निभाई है और इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में भी डब किया गया था। बता दें कि इस घटना से यह भी साबित हुआ कि कभी-कभी असल जिंदगी की घटनाएं फिल्मों से भी ज्यादा रोमांचक हो सकती हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment