नर्मदापुरम में आबकारी विभाग ने 59.84 लाख की शराब पर चला बुलडोजर:आबकारी विभाग ने जब्त कर नष्ट करवाई

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में आबकारी विभाग द्वारा जब्त 59.84 लाख रुपए की हाथभट्टी कच्ची शराब और देशी विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष कचरा पटटी, खोजनपुर रोड ईदगाह में नष्टीकरण की करवाई हुई।

जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं सितम्बर 2024 तक जिले में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, धारण एवं चैर्यनयन के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत 4001 प्रकरणों में जब्त देशी मदिरा 4829 पाव, विदेशी मदिरा बीयर 30 बोतल (650 एमएल) 174 (500 एमएल केन), विदेशी मदिरा स्प्रिट 1416 पाव, कच्ची हाथभटटरी शराब 27014.7 बल्क लीटर मदिरा/लाहन (सेम्पल) को नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब की अनुमानित कीमत 59,84,870 रुपए है।

ये भी पढ़ें :  नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर टिपरी से करीब 1.5 किमी आगे एक बस अनियंत्रित होकर पलटी, मचा हड़कंप

कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर, विनोद सल्लाम सहायक जिला आबकारी, राहुल ढोके, सहायक जिला आबकारी, उप-निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, सुयश फौज़दार, राजेश साहू, हेमन्त चौकसे समेत आबकारी बल उपस्थित रहा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment