नए साल में इंदौर को मिलेगी दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट, इंडिगो-एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च तक शुरू करेंगी बैंकॉक फ्लाइट का संचालन

 इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट को जल्द ही एक और डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट मिल सकती है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह फ्लाइट इंदौर से बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगी।

एयरलाइंस कंपनी ने एजेंट्स को मार्च अंत से नई उड़ान शुरू करने का आश्वासन दिया है। शुरुआत में इसे सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ही एयरलाइंस इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में हैं।

दिसंबर में इंदौर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के सामने सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-बैंकॉक और इंदौर-सिंगापुर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी। मंत्री ने भी इस संबंध में मौखिक सहमति दी थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों से इसकी तैयारियां कर रही है। सब कुछ सही रहा तो मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंदौर से नई उड़ान शुरू हो जाएगी। इंदौर से अभी एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट शारजाह के लिए है, जो सप्ताह में चार दिन रहती है।

ये भी पढ़ें :  इंदौर से जोधपुर, चंडीगढ़ और जम्मू की उड़ान 15 मई से होगी शुरू

मंत्री की सहमति है तो जल्द मिलेगी अनुमति

एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि अगर केन्द्रीय मंत्री ने अनुमति दी है, तो फिर उड़ान जल्द शुरू हो सकती है। दरअसल कोई भी उड़ान शुरू करने के पहले एयरलाइंस दो काम करती है। जिन दो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करना है, वहां के प्रबंधन से अनुमति लेने के साथ मंत्रालय से अनुमति लेती है। बैंकॉक की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है, तो वहां से अनुमति मिलने में परेशानी नहीं आएगी, वहीं इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन भी इसे अनुमति देगा। चूंकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री खुद इसमें रुचि दिखा रहे हैं तो मंत्रालय से भी अनुमति मिलना तय है।

ये भी पढ़ें :  थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के भंडारण में मारा छापा, 550 लीटर से अधिक शराब एवं स्कूटी जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर-सिंगापुर फ्लाइट भी शुरू कर सकती है एयर इंडिया

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया इंदौर से सिंगापुर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह फ्लाइट शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन जब कंपनी ने ट्रैवल एजेंट्स से चर्चा की तो उन्होंने यह फ्लाइट शुरू करने से मना कर दिया। ट्रैवल एजेंट्स ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष टीके जोश का कहना है कि हमने एयर इंडिया को सिंगापुर से पहले बैंकॉक की फ्लाइट शुरू करने की सलाह दी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment