यूपी में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। वहीं, आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ मेला के आयोजन के लिए सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से वैभव कृष्ण की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। उनका अनुभव इस ऐतिहासिक आयोजन को सुरक्षित और सुगम बनाने में मददगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें :  गाजियाबाद में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

सरकार ने यह कदम प्रशासनिक दक्षता और बेहतर जनसेवा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अधिकारियों की नई तैनाती से संबंधित क्षेत्रों में प्रभावी प्रशासनिक सुधार की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें :  शाहजहांपुर में विधवा भाभी को झांसा देकर दुष्कर्म, देवर ने मैरिज सर्टिफिकेट की जगह प्रॉपर्टी पेपर पर साइन करा लिया

बता दें कि अपनी कुशल प्रशासनिक शैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाने वाले वैभव कृष्ण 2010 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह यूपी के बागपत जिले के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। साल 2009 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर वैभव कृष्ण ने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बने।

ये भी पढ़ें :  जौनपुर में दो बाइकों की टक्कर,एक मरा चार घायल

 

Share

Leave a Comment