सिनेर, जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन में विपरीत ड्रॉ में, सबालेंका का सामना पहले दौर में स्टीफेंस से

मेलबर्न
गत चैम्पियन यानिक सिनेर और दस बार के आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में विपरीत ड्रॉ मिला है जिससे अब पिछले साल की तरह दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में नहीं हो सकती। सिनेर ने पिछले साल जोकोविच को सेमीफाइनल में हराया था और दानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें :  भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया

शीर्ष रैंकिंग वाले सिनेर को पहले दौर में निकोलस जारी से खेलना है। उनके ड्रॉ में टेलर फ्रिट्ज, बेन शेल्टन और मेदवेदेव भी हैं।फ्रिट्ज का सामना पहले दौर में अमेरिका के जेंसन ब्रूकस्बी से होगा। जोकोविच और तीसरी रैंकिंग वाले कार्लोस अल्काराज की टक्कर क्वार्टर फाइनल में हो सकती है।

ये भी पढ़ें :  जोश इंगलिस पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे

महिला वर्ग में एरिना सबालेंका को 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोएने स्टीफेंस और 17 वर्ष की मीरा आंद्रीवा के साथ ड्रॉ मिला है। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गाफ से उनकी सेमीफाइनल में टक्कर हो सकती है। गाफ को पहले दौर में पूर्व चैम्पियन सोफिया केनिन से खेलना है और सातवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला भी इसी ड्रॉ में है। आस्ट्रेलियाई ओपन रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा और 15 दिन तक चलेगा।

ये भी पढ़ें :  जानिक सिनर बोले- यूएस ओपन सबसे कठिन टूर्नामेंट, जीतना आसान नहीं

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment