भारत दौरे के लिए साकिब महमूद को मिला वीजा

नई दिल्ली
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ साक़िब महमूद को भारत दौरे के लिए अंततः वीज़ा मिल गया है। अब वह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे, जहां बुधवार को पहला टी 20 होना है।

पाकिस्तानी मूल के महमूद के वीज़ा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह यूएई में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि टीम के अन्य सदस्यों आदिल राशिद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीज़ा मिल गया था।

ये भी पढ़ें :  जसप्रीत बुमराह के सामने फिर फेल हुए उस्मान ख्वाजा, सीरीज में उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने 5 बार किया आउट

2019 में जब इंग्लैंड लायंस की टीम भारत के दौरे पर थी, तब भी महमूद को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 2024 में जब लंकाशायर की टीम एक प्री-सीज़न कैंप के लिए भारत में थी, तब भी महमूद भारत नहीं आ पाए थे। वहीं ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर को भी पिछले साल वीज़ा प्रक्रियाओं में देरी के कारण हैदराबाद के पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :  एएफआई ने पूर्व विश्व चैंपियन मकारोव को नए भाला फेंक कोच के रूप में चुना, साई की मंजूरी का इंतजार

महमूद को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी सलाहकार जेम्स एंडरसन द्वारा अबु धाबी में चलाये जा रहे तेज़ गेंदबाज़ी कैंप का हिस्सा बनना था, जिसमें जोफ़्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें :  IPL 2025 की नीलामी में कई रिकॉर्डतोड़ बोलियां लगी, मालामाल होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment