बल्लेबाज र‍िंकू स‍िंह की समाजवादी पार्टी की सांसद से होगी शादी, रिश्ता हुआ पक्का

नई दिल्‍ली
 टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह के फैंस के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। उत्‍तर प्रदेश के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका हुआ है।

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। दोनों जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंक सिंह को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी।

लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे रिंंकू

    टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले दो सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
    रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया की बात करें तो वह 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं।
    प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हैं। उन्‍होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की।
    प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता बीपी सरोज को लोकसभा चुनाव में हराया था।

    प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी राजनीती में रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  आईपीएल के नए सत्र से पहले राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा फैसला, संजू सैमसन मौजूद, किसको सौंपी कमान

    वह मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार (1999, 2004 और 2009) सांसद रहे चुके हैं।
    प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था।

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में इस युवा चेहरे पर दांव खेला था।

    मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ हुआ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू का प्रदर्शन

रिंकू सिंह की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 2 पारियों में उन्‍होंने 27.50 की औसत और 134.14 की स्‍ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 38 रन है। इतना ही नहीं रिंकू ने अपने करियर में अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

इस दौरान 22 पारियों में तूफानी बल्‍लेबाज ने 507 रन ठोके हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनकी औसत 46.09 की और स्‍ट्राइक रेट 165.14 की रही है। टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 69 रन है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, धोनी की टीम पहले करेगी बैटिंग

ऐसा है रिंकू का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए 2 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 27.50 के एवरेज से 55 रन बनाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में रिंकू के नाम पर 46.09 के एवरेज से 507 रन दर्ज हैं. रिंकू ने कुल मिलाकर 50 फर्स्ट क्लास, 62 लिस्ट-ए और 150 टी20 मैच खेले हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 54.68 के एवरेज से 3336 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 47.54 के एवरेज से 1997 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 17 अर्धशतकों की बदौलत 2976 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :  कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना क्यों आसान नहीं? पुजारा कह गए बड़ी बात

कुछ दिन पहले प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि फिलहाल वह अपने क्षेत्र में नहीं रहेगी और 10 दिनों के लिए बाहर हैं. आज यह खबर आई है कि इन दोनों का छेंका/रोका का हो गया है.

22 जनवरी से खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह जल्‍द ही इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस दौरान भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

भारत बनाम इंग्‍लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

    पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
    दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
    तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
    चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
    पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

 

Share

Leave a Comment