जॉब नहीं मिलने से परेशान युवक ने किया सुसाइड, बेटे की मौत की खबर सुन मां ने भी तोड़ा दम

ग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जॉब नहीं मिलने और शादी नहीं होने के कारण एक युवक ने मौत को गले लगा लिया. उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इधर, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया. यह घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुर नंबर-1 की है.

ये भी पढ़ें :  सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की संगठनात्मक संरचना में सुधार का प्रस्ताव तैयार करें: खाद्य मंत्री

दरअसल, मनीष राजपूत सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में था. लेकिन उसकी कहीं जॉब नही लग रही थी. शनिवार की देर रात उसने जहर खा लिया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें :  सरकार जिला अस्पतालों में कार्निया प्रत्यारोपण सुविधा शुरू कर रही, पहले चरण में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों में सुविधा मिलेगी

बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां राधा राजपूत सदमे में आ गई और दम तोड़ दिया. मृतक के भाई अनिल राजपूत का कहना है कि मनीष ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की थी. लेकिन उसकी जॉब नहीं लग पा रही थी और न ही उसकी कहीं शादी हो रही थी. जिसके चलते वह डिप्रेशन में था.

ये भी पढ़ें :  राज्य स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की 7वीं बैठक हुई

इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment