पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक

अनूपपुर

आज दिनांक 23.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के मीटिंग हाल में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जिले के लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट के प्रकरणों, लंबित मर्ग, लंबित चालानों की थानावार समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है कि यदि कोई फरियादी थाने में मोबाईल गुमने की शिकायत करने आता है तो उसकी शिकायत CEIR पोर्टल में दर्ज करावें एवं सायबर फ्रॉड संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल NCRP पोर्टल में शिकायत दर्ज करावें। धारा 173(8) के लंबित प्रकरणों का निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाने, एनडीपीएस, पशु तश्करी, एवं धारा 34(2) के अपराधों में प्रयुक्त वाहनों को राजसाद कराने की कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। साथ ही चिन्हित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों को संवेदनषीलता से लेने, एसटी/एससी के रहत प्रकरणों एवं लंबित चालान, पाक्सों एक्ट के वारंटों की तामीली, स्थाई वारंटों की तामीली, सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देषित किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने व डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाईन फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिया गया।

ये भी पढ़ें :  टीबीमुक्त भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प में हम सभी लें हिस्सा : मुख्यमंत्री यादव

उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, डीएसपी(अ) एन.एस.ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर श्रीमती ज्योति दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरिवन्द जैन, थाना प्रभारी चचाई निरी.राकेश उईके, थाना प्रभारी जैतहरी निरी.एस.पी.शुक्ला, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी.संजय खलखो, थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेश मरावी, प्रभारी थाना बिजुरी उनि. मानिम टोप्पो, थाना प्रभारी रामनगर उनि. सुमित कौशिक, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. लालबहादुर तिवारी, थाना प्रभारी करनपठार निरी. पी.सी.कोल, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सोने सिंह परस्ते, चौकी प्रभारी देवहरा उनि.रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि.अमरलाल यादव, चौकी प्रभारी सरई उनि. मंगला दुबे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment